O.M.G.विवेक से हुई इस छोटी सी गलती का इतना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा था उनको,हमेशा के लिए उनसे दूर हो गयी ऐश्वेर्या !!
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मानी जाने वाली ऐश्वर्या राय और सलमान खान के अफेयर के बारे कौन नहीं जनता है।
लेकिन इनके ब्रेकअप के बाद ऐश्वेर्या विवेक ओबरॉय के बेहद करीब आ गयी थी लेकिन विवेक की छोटी सी गलती के कारन ऐश उनसे दूर हो गयी।
जब सलमान और ऐश का ब्रेकअप हुआ तब भी सलमान उन्हें कॉल करते थे और गालियां सुनाते थे।

विवेक का साथ मिलने के बाद ऐश अपने आप को काफी सुरक्षित महसुस करती थी और चाहती थी की विवेक उनके साथ हमेशा रहे।

लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था विवेक ने होटल के कमरे में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और इस बात का मीडिया के सामने खुलासा किया की सलमान उन्हें जान से मरने की धमकी दे रहे है।
और ये बात ऐश को बिलकुल रास नहीं आयी जबकि विवेक ने ऐश के लिए ही ये सब किया था।
और ऐश ने अचानक उनका साथ छोड़ दिया और कहा की अब विवेक से उनका कोई लेना-देना नहीं है और इसके बाद विवेक का करियर भी तबाह हो गया।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VR32JZ
O.M.G.विवेक से हुई इस छोटी सी गलती का इतना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा था उनको,हमेशा के लिए उनसे दूर हो गयी ऐश्वेर्या !!
Reviewed by N
on
April 22, 2020
Rating:
No comments: