21 जून को होने वाले सूर्यग्रहण से क्या कोरोना संक्रमण से पीछा छूटेगा ,यहां जाने क्या कहते है ज्योतिष

ज्योति शास्त्री की घटनाएं बता रही कि 21 जून को  पड़ने  जा रहे हैं सूर्य ग्रहण से ग्रह नक्षत्रों में हो रहे परिवर्तन के कारण महामारी से राहत मिल सकती है । 

Surya Grahan 2020 Date: Solar Eclipse 2020 Date Time India, Two ...

यह सूर्य  ग्रहण मृगशिशा  नक्षत्र में  पड़ने जा रहा है वहीं विस्तृत गणनाये संकेत दे रही है कि मध्य अगस्त के बाद महामारी अपने पतन को प्राप्त होगी वरिष्ठ ज्योतिष शास्त्री आचार्य डॉक्टर पवन त्रिपाठी का कहना है कि 30 मार्च को  बृहस्पति का संचार धनु राशि से मकर राशि में हुआ था जो 30 जून तक रहेगा 30 जून को बृहस्पति वक्री होकर  पुनः  धनु राशि में आ जाएंगे।

Know The Date And Time Of Solar And Lunar Eclipse 2020 ...

 इसी बीच 21 जून को  मृगसिरा  नक्षत्र  में सूर्य ग्रहण पड़ेगा इसी दिन मंगल भी   शनि की राशि छोड़कर बृहस्पति की राशि में जाएंगे जो इस महामारी का प्रभाव कम करने में सहायक होंगे बता दें कि इससे पहले 26 दिसंबर 2019 को पड़े सूर्य ग्रहण   का परिणाम अशुभ साबित हुआ इसके बाद से ही भारत में इस महामारी का प्रभाव पड़ना शुरू हुआ त्रिपाठी कहते हैं कि 11 मई के बाद से शनि वक्री हो जाएंगे वक्री शनि का प्रभाव शुभ नहीं होता   अभी कुछ दिन भारत के लिए कष्टकारी साबित हो सकते हैं। 

Korona Suspected Found In Sriganganagar - श्रीगंगानगर ...

  महामारी से राहत के बारे में बात करते हुए पवन त्रिपाठी बताते हैं कि भारतवर्ष की कुंडली के अनुसार 14 अप्रैल तक समय ज्यादा खराब था भारतीय नव वर्ष का का प्रारम्भ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 25 मार्च 2020 आज बुधवार को है यानी इस वर्ष के राजा बुध है और उनके साथ मंत्री के रूप में चंद्र है और इन दोनों के प्रभाव से इस रोग  का शमन जून 2020 तक हो जाने की संभावना है। 

Chandra Grahan 2020 Timing: चंद्र ग्रहण 4 घंटे का ...

काशी के प्रख्यात ज्योतिष शास्त्री प्रोफेसर चंद्रमौली उपाध्याय ने बताया कि शनि  18  जून को वक्री हो रहे हैं और उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के दूसरे चरण में रहेंगे इस समय सूर्य मिथुन राशि में तो शनि मकर राशि में होंगे यही नहीं 27 मई को बृहस्पति वक्री हो रहे हैं जब शनि वक्री होंगे तो कोरोना का प्रभाव कम होगा यह प्रभाव 20 जून से 30 जून के बाद  बीच दिखाई देने लगेगा। 

Outbreak of coronavirus - Information and advice for students | NHH

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XmT0kB
21 जून को होने वाले सूर्यग्रहण से क्या कोरोना संक्रमण से पीछा छूटेगा ,यहां जाने क्या कहते है ज्योतिष 21 जून को होने वाले सूर्यग्रहण से क्या कोरोना संक्रमण से पीछा छूटेगा ,यहां जाने क्या कहते है ज्योतिष Reviewed by N on May 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.