टीवी एक्ट्रेस परिधि शर्मा ने हाल ही में 15 मई को अपना 33 वां जन्मदिन मनाया।

15 मई 1987 में इंदौर में जन्मी परिधि ने 2010 में सीरियल 'तेरे मेरे सपने से' कैरियर की शुरुआत की हालांकि उन्हें पहचान 2013 में शुरू हुए टीवी शो जोधा अकबर से मिली इसमें वह गजब की खूबसूरत दिखी थी परिधि ने अपना कैरियर शुरू होने के साल भर बाद यानी 2011 में ही शादी कर ली थी और उनके हस्बैंड अहमदाबाद बेस्ड बिजनेसमैन तन्मय सक्सेना है।

एक बच्चे की माँ होने के बावजूद भी परिधि काफी स्लिम है उन्हें देखकर लगता ही नहीं है कि वह एक बच्चे की मां है परिधि की फोटो देख क्र लोग उनकी खूबसूरती का राज भी पूछते हैं जोधा अकबर के बाद परिधि 'यह कहां आ गए हम' में दिखी लेकिन प्रेगनेंसी के चलते उन्होंने जल्दी काम से ब्रेक ले लिया था प्रेगनेंसी के बाद परिधि इतनी मोटी हो गई थी कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा था लेकिन समय के साथ उन्होंने खुद को फिट कर लिया और टीवी शो' पटियाला बेब्स 'से टीवी पर दोबारा वापसी की।

लेकिन इस सीरियल में परिधि एक टीनएज लड़की की मां का किरदार निभाती नजर आई 2011 में शुरू हुए पॉपुलर शो 'रुक जाना नहीं' में लीड कैरेक्टर सांची की सहेली के किरदार में नजर आई थी जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया था परिधि पर हमेशा यही आरोप लगता है कि एक्टिंग करियर की शुरुआत में उन्होंने अपनी शादी की बात छुपाई थी।

इस बारे में उनका कहना है कि मैं एक साधारण इंसान हूं और मुझे नहीं लगता कि अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में सब कुछ बताना चाहिए मदर्स डे ने परिधि ने अपनी मां के साथ तस्वीरें भी शेयर की थी उनका एक बेटा है जिसका नाम रिधर्व है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cDP7hF
4 साल के बेटे की माँ है ये टीवी एक्ट्रेस ,है इतनी फ़ीट की लोग देखकर रह जाते है हैरान
Reviewed by N
on
May 17, 2020
Rating:
No comments: