उत्तर रामायण में कुश का किरदार निभाने वाले स्वप्निल को चुनने के लिए मोती सागर को करने पड़े थे इनके घर में 6 दिन तक लगातार फोन
रामानंद सागर की रामायण के दोबारा प्रसारण के कलाकार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं जिन्होंने इस सीरियल में अहम भूमिका निभाई थी।

हाल ही में दूरदर्शन पर उत्तर रामायण खत्म हुआ है जनता की मांग पर यह सीरियल दोबारा स्टार प्लस पर शुरू किया जा रहा है इस शो में राम और सीता के किरदार को अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ने निभाया था वहीं उनके बच्चों यानी लव और कुश का किरदार 2 मराठी बाल का बाल कलाकारों ने निभाया था।

बता दें कि इसमें कुश का रोल स्वप्निल जोशी ने किया था जिन्होंने बाद में कई टीवी शो में काम किया उत्तर रामायण के जरिए स्वप्निल ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था स्वप्निल बचपन में नाटक में भाग लेते थे उन्हें एक बार एक्टर विलास राज ने देखा वो स्वप्निल के घर आए उनके पिता से बात की और फोटो लेकर चले गए।

स्वप्निल एक छोटे से चॉल में रहते थे उनकी फोटो को विलास राज ने सागर आर्ट्स प्रोडक्शन में दे दिया था जिसके बाद रामानंद सागर को छोटे स्वप्निल पसंद आ गए लेकिन समस्या बातचीत की थी क्योंकि उन दिनों स्वप्निल की चॉल में सिर्फ एक ही घर में फोन हुआ करता था ऐसे में जब घर पर उनके पड़ोसी के घर फोन आया तो उन्हें यकीन नहीं हुआ है ऐसे में स्वप्निल के घर वालों ने बात करने से मना कर दिया।

पड़ोसी केघर लगातार छह दिनों तक फोन आता रहा इसके बाद जब मोती सागर ने फोन किया तब जाकर स्वप्निल के परिवार से बात हुई इसके बाद मोती सागर ने सपने और उनके पिता को ऑफिस बुलाया बाद में दोनों रामानंद सागर से मिले और उन्हें कुश के रोल के लिए चुना गया हालांकि इसके लिए भी उन्हें हजारों चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ ऑडिशन देना पड़ा।

स्वप्निल ने छोटे पर्दे पर उस समय कदम रखा जब वे मात्र 9 साल के थे 1986 में रामानंद सागर की सीरियल लव कुश में उसके बचपन का किरदार स्वप्निल ने निभाया था इसके बारे में बाद रामानंद सागर की श्री कृष्णा में उन्हें लीड रोल मिला और वे रातों-रात पॉपुलर हो गए 18 अक्टूबर 1977 को मुंबई महाराष्ट्र में जन्मे स्वप्निल ने बीजेपीसी इंस्टिट्यूट एंड जूनियर कॉलेज चरनी रोड मुंबई से स्कूल कंप्लीट की इसके बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया वैसे स्वप्निल ने लॉ की डिग्री भी ली है और वे एक वकील भी है।

खबरों के मुताबिक एक पब्लिक इवेंट में तो उन्हें जमीन से स्टेट पहुंचने में 2 घंटे से ज्यादा समय लग गया दरअसल इस इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि बुलाई गई थी जैसे ही वे भीड़ ने उन्हें घेर लिया और लोग उनके पैर छूकर पूजा करने लगे यही कारण है कि स्टेज पर पहुंचते पहुंचते पुरे 2 घंटे से ज्यादा समय लग गया हालांकि कृष्णा सीरियल के बाद से भी लंबे समय तक पढ़ाई से दो पर्दे से दूर रहे।

इस बीच उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की सपने ने 2005 में डेंटिस्ट अपर्णा जोशी से शादी कि यह उनकी लव मैरिज थी लेकिन रिश्ता 4 साल चला और 2009 में उनका तलाक हो गया इसके बाद उन्होंने 2011 में लीना आराध्य से शादी की दिलचस्प बात यह है कि उनकी दूसरी पत्नी भी पैसे से डेंटिस्ट ही है स्वप्निल ने टीवी के कई सीरियल्स में काम किया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2zg4ZYw
उत्तर रामायण में कुश का किरदार निभाने वाले स्वप्निल को चुनने के लिए मोती सागर को करने पड़े थे इनके घर में 6 दिन तक लगातार फोन
Reviewed by N
on
May 05, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
May 05, 2020
Rating:
No comments: