भारत एक रात में पहुंच गया चीन के करीब,कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया का बना 9 वां स्थान

 देश भर में कोरोना संक्रमण के1.6 छह लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 

कोरोना: कोविड19: भारत में 31 जुलाई तक ...

इस तरह संक्रमित लोगों की संख्या के लिए दुनिया में भारत   नौवे  स्थान पर पहुंच गया है जबकि संक्रमण से मृतकों की संख्या 4600  के आंकड़े के पार पहुंच कर चीन में कोरोना वायरस से मौतों के आधिकारिक आंकड़े 4634 के करीब पहुंच गई है हालांकि जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी एंड मेडिसिन की वेबसाइट के मुताबिक चीन के मृतकों की संख्या को पार कर गुरुवार की रात तक भारत में मृतकों की संख्या 4695 हो गई। 

coronavirus elimination date from india singapore reserchers tells ...

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह 8:00 बजे की अपडेट डेट में बताया कि बुधवार सुबह 8:00 बजे से 24 घंटे के दौरान 194 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 4531 पहुंच गई है संक्रमण के 6566 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 1,58,333 हो गई वर्तमान में 86 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं और 67,693 लोग ठीक हो चुके हैं इसमें ठीक होने की दर करीब 42% के आसपास है। 

कोरोना: कोरोना वायरस से 500 लोगों की ...

एजेंसी के मुताबिक के  संक्रमण के 7 हजार  नए मामलो के साथ  संख्या 1,60,666 हो गई है देश भर में 187 लोगों की मौत के साथ अब तक 4633 लोगों की मौत हुई है आंकड़ों के मुताबिक 70,000 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं   जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी एंड मेडिसिन की वेबसाइट के मुताबिक रात 10:45 बजे तक भारत में मृतकों की संख्या 4695 हो गई भारत में मृतकों की संख्या चीन  से ज्यादा हो चुकी है चीन में अब तक 4638 लोगों की मौत हुई है। 

कोरोना का कहर: भारत में लॉकडाउन नियम ...

वेबसाइट के मुताबिक भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 1.65 लाख से ज्यादा है और 70,500 लोग ठीक हो चुके हैं  संक्रमित  लोगों  की संख्या  से भारत और नौवें स्थान पर पहुंच गया है मरीजों के ठीक होने के हिसाब से अमेरिका ,ब्राजील, जर्मनी ,रूस, स्पेन ,इटली, तुर्की, ईरान और चीन के बाद भारत  दसवें  स्थान पर हैं सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में संक्रमण के 17 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 

कोरोना वायरस को भारत ने दी मात, केरल ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dhJlCw
भारत एक रात में पहुंच गया चीन के करीब,कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया का बना 9 वां स्थान भारत एक रात में पहुंच गया चीन के करीब,कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया का बना 9 वां स्थान Reviewed by N on May 29, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.