Aaj Ki Taja Khabar Live:भारतीय सेना के शौर्य के प्रतीक रहे विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य ने ऐसे मारा कोरोना वायरस को 'पंच' यहां देखे वीडियो

भारतीय नौसेना के एक एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सबसे आगे खड़े योद्धाओं यानी कोरोनावायरस को सोमवार को विशेष रूप से सलामी दी।

आर्मी-एयरफोर्स के बाद अब नेवी ने दी ...

जहाज  के डेट पर सांकेतिक रूप से जानलेवा   कोरोना वायरस   को पंच या  मुक्का मार   ये सलामी दी गई  पीआरओ   डिफेंस मुंबई ने  41 सेकंड  का एक वीडियो ट्वीट  किया है भारत की शान आई एन एस विक्रमादित्य के डेक पर संकेतिक रूप से कोरोनावायरस को पंच मारा गया। 

When Coronavirus got punched on the deck of Indian Navy aircraft ...

गौरतलब है कि 3 मई को भारतीय सेना सैन्य बलों ने कोरना वारियर्स के सम्मान में कोरोना अस्पताल पर फूल  बरसाए  वीडियो में आई एन एस विक्रमादित्य के टैंक पर हरे रंग में रोशन एक बॉक्सिंग दस्ताने का प्रतीक लाल रोशनी के घेरे में बनाए गए कोरोनावायरस में मुक्का मारता हुआ दिखाई दे रहा है।

Kolar Vishes News

 सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा   यह वीडियो देश में महामारी से निपटने वाले अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं यानी कोरोना वायरस को सम्मान देने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के दिन भर के अभ्यास का एक हिस्सा है शाम को मुंबई और चेन्नई सहित प्रमुख बंदरगाह  के  नौसेना के जहाजों को रोशन किया गया।

Blog - KISAN SATTA - सच का संकल्प

सशस्त्र बलों की इस अभ्यास में राज्यों की राजधानी के ऊपर से लड़ाकू विमानों का फ्लाईपास्ट ,फूलों की वर्षा  करना  और अस्पतालों के बाहर सेना के बैंड का कार्यक्रम शामिल रहे  कोरोना वारियर्स  के विशेष सम्मान करने की घोषणा शुक्रवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सेना के  तीनो अंगो के प्रमुख      के साथ की थी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KSCzXo
Aaj Ki Taja Khabar Live:भारतीय सेना के शौर्य के प्रतीक रहे विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य ने ऐसे मारा कोरोना वायरस को 'पंच' यहां देखे वीडियो Aaj Ki Taja Khabar Live:भारतीय सेना के शौर्य के प्रतीक रहे विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य ने ऐसे मारा कोरोना वायरस को 'पंच' यहां देखे वीडियो Reviewed by N on May 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.