एचआईवी यानी हुमन इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस पर शोध करने वाले अमेरिका के एक नामी वैज्ञानिक ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोरोना वायरस की वैक्सीन जल्द आने वाली है।
विलियम हेसलटाइन जिनके कैंसर ,एचआईवी समेत कई प्रोजेक्ट पर किए काम की काफी चर्चा है उनसे पूछा गया कि कोरोना वायरस का वेक्सीन कितनी जल्दी विकसित होने की संभावना है इसके जवाब में उन्होंने एक समाचार एजेंसी से कहा कि वे इसका इंतजार नहीं करना चाहेंगे क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि निकट भविष्य में यह संभव है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए जरूरी है कि मरीजों की बेहतर पड़ताल की जाए उन्हें सही तरीके से ढूंढा दिखे और जहाँ संक्रमण फैलता दिखे वही से सख्त आइसोलेशन के जरिए रोका जाए अमेरिका की सरकार को परामर्श देते हैं उन्होंने कहा उन्हें टीके के इंतजार में नहीं बैठे रहना चाहिए अगर शीर्ष नेता यह सोच रहे हैं कि टीका तैयार होने की घोषणा के आधार पर ही लॉक डाउन के प्रतिबंधों में छूट देने का निर्णय करेंगे तो यह रणनीति सही नहीं है।
अन्य किस्मों के कोरोना वायरस के लिए पहले जो वैक्सीन तैयार की गई है वो नाक को संक्रमण में सुरक्षा देने में विफल रही है जहां से वायरस के शरीर में दाखिल होने का सबसे ज्यादा शंका रहती है विलियम हेसलटाइन ने कहा कि बिना किसी प्रभावी इलाज या फिर टिके के भी कोरोना वायरस को कंट्रोल किया जा सकता है इसके लिए संक्रमण की सही पहचान जरूरी है जो लोग संक्रमित हैं उन्हें आइसोलेशन में रखना सबसे ज्यादा कारगर है बाकी लोग हाथ धोते रहे ,मास्क पहने और सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली चीजों को साफ रखें तो इसमें काफी कमी आ सकती है।
विलियम हे हेसलटाइन मानते हैं कि चीन की और कई अन्य एशियाई देशों ने इस वैकल्पिक राजनीति को बहुत प्रभावशाली तरीके से लागू किया है जबकि अमेरिका में ऐसा नहीं देखा गया है कि जो लोग वायरस से संक्रमित हो गए हैं उन्हें सख्त आइसोलेशन में रखा गया है उनके अनुसार चीन ,दक्षिण कोरिया और ताइवान इस तरीके से कोरोना वायरस के संक्रमण दर को कम करने में सफल रहे हैं जबकि अमेरिका ,रूस और ब्राजील इसमें नाकाम रहे प्रोफेसर विलियम ने कहा जानवर को वेक्सीन के रिसर्च आजमाने से अब तक तो पता चला है कि इनसे मरीज के शरीर में खासतौर से फेफड़ों में संक्रमण का असर कम होता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XlORNM
अमेरिका के इस बड़े वैज्ञानिक का खुलासा ,कोरोना वेक्सीन को जल्द आने में जताई आशंका
Reviewed by N
on
May 23, 2020
Rating:
No comments: