कोरोना को लेकर न्य लक्षण उभरकर आया सामने ,इस कोरोना संक्रमित महिला में मिला थायराइड का लक्षण

अब तक कोरोना वायरस की कोई दवा इलाज या वैक्सीन तैयार नहीं हो पाई। 

Thyroid Disease Symptoms, Signs, Checklist, And Treatments ...

वैज्ञानिकों ने इस बात की पुष्टि जरूर कर दी है कि नए कोरोनावायरस  सार्स-सीओवी-2 से होने वाली बीमारी को  coivd 19 स्वांस संबंधी संबंधी संक्रमण है यह नाक और मुंह के जरिए इंसान के शरीर के अंदर प्रवेश करती है हालांकि श्वांस  संबंधी लक्षणों के अलावा कोरोना वायरस संक्रमित मरीज में कई दूसरी बीमारियों के लक्षण भी नजर आते हैं जैसे पेट में इन्फेक्शन संबंधी बीमारियां ,आंखों से जुड़ा संक्रमण कंजेक्टिवाइटिस और मस्तिष्क का संक्रमण आदि। 

Avoid these 6 foods if you are a patient of Thyroid ...

हाल ही में डॉक्टरों ने कोरोना वायरस बीमारी से संक्रमित मरीजों में एक नई तरह की थायराइड बीमारी का पता लगाया है ऑक्सफोर्ड के जनरल ऑफ क्लीनिकल एंड ने 21 मई 2021  को प्रकाशित इस रिसर्च से जुड़े वैज्ञानिकों की माने तो कोरोना की वजह से कई मरीजों में सूजन संबंधी बीमारी  सबअक्यूट थायराइडिटिस की समस्या भी देखने को मिल रही है इटली स्थित यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल पिसा में  पीएचडी स्टूडेंट एलेसैंड्रो ब्रैन्काटेला जो  इस केस  स्टडी  ऑथर है की  मानें तो यह पहला मामला है जब किसी मरीज में थायराइड बीमारी का पता चला है। 

Thyroid Disease Symptoms, Signs, Checklist, And Treatments ...

इस मामले में 21 फरवरी को यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में 18 साल की एक महिला का  सार्स-सीओवी-2  के लिए टेस्ट किया गया था क्योंक उसके पिता में कोरोना के संक्रमण पाए गए थे वैसे तो वहअसिम्पटमैटिक  थी लेकिन उसके टेस्ट पॉजिटिव आए और जल्दी उसमें बीमारी के लक्षण भी दिखने शुरू हो गई बाद में 13 और 14 मार्च को उस महिला का टेस्ट हुआ तो उसे कोरोना इंफेक्शन से पॉजिटिव पाया गया हालांकि 17 मार्च को फिर से उस महिला में बुखार, थकान और गले और जबड़े में दर्द के लक्षण नजर आने  लगे जब डॉक्टरों ने उस महिला की जांच की तो उसके हृदय की गति बढ़ने लगी और इसकी थायराइड  भी बढ़ी हुई थी उसे छूने पर हद से ज्यादा दर्द  महसूस हो रहा था। 

Thyroid problem causes and care

जब महिला का लैब टेस्ट हुआ था उसमें थायराइड हार्मोन स्किल हाई लेवल का पता चला और साथ में इन्फ्लेमेटरी मार्कर  और  व्हाइट ब्लड  सेल काउंटर भी बढ़ा हुआ था उसके गले का अल्ट्रासाउंड करने पर दोनों के गले के दोनों तरफ ठोस और घना क्षेत्र देखने को मिला। 

एमपी में कोरोना वायरस संक्रमण से ...

महिला के नतीजे डॉक्टरों को हैरान करने वाले थे क्योंकि महिला का थायराइड फंक्शन और  स्कैनिंग  इमेज पिछले पूरी तरह से सामान्य थे बाद में डायग्नोज किया तो पता चला कि महिला को सबअक्यूट थायराइडिटिस हो गया था इसके बाद महिला को तुरंत प्रेडनिसोन दिया गया यह एक ऐसी दवा है जो सूजन ,जलन को कम करने में मदद करती है गले में दर्द और बुखार की समस्या को 2 दिन के अंदर ठीक हो गई और 1 सप्ताह के अंदर महिला पूरी तरह से  बीमारी उबर  गई। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gfdtAh
कोरोना को लेकर न्य लक्षण उभरकर आया सामने ,इस कोरोना संक्रमित महिला में मिला थायराइड का लक्षण कोरोना को लेकर न्य लक्षण उभरकर आया सामने ,इस कोरोना संक्रमित महिला में मिला थायराइड का लक्षण Reviewed by N on May 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.