गुजरात में मजदूरों ने घर जाने की मांग को लेकर खो दिया आप मचा दी तोड़ -फोड़

गुजरात के सूरत में एक बार फिर प्रवासी मजदूर सड़क पर आ गए। 

Laborers stranded in Gujarat set out on foot to reach Rajasthan ...

वडोदरा इलाके में लोगों हजारों प्रवासी मजदूर ने हंगामा किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और लाठी चार्ज करते  हुए  मजदूरों को वापस खदेड़ा गया बताया जा रहा है कि वहां पर माहौल अभी भी तनावपूर्ण है। 

गुजरात: पुलिस के रोकने से शांत ...

खबरों के मुताबिक वडोदरा इलाके में रहने वाले मजदूर कई दिनों से घर जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन की ओर से बार-बार भरोसा दिया जा रहा था मजदूरों ने  आज अपना आपा खो दिया और घरों से बाहर निकलकर हंगामा करने लगे मजदूरों ने ना सिर्फ हंगामा किया बल्कि  खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। 

लॉकडाउन: घर जाने की मांग पर गुजरात के ...

मौके पर पुलिस पहुंच गई इससे पहले सूरत प्रशासन ने मजदूरों को उत्तर प्रदेश ,मध्य प्रदेश ,राजस्थान की तरफ लग्जरी बसों से जाने की अनुमति दी थी और जैसे ही मजदूर बसों में सवार होकर शहर के बाहर पहुंचे तो उन्हें आगे जाने से रोक दिया गया तपती धूप में ना खाने पीने का इंतजाम और ऊपर से प्रशासन द्वारा रोके जाने से मजदूरों की हालत और खराब हो गई थी। 

गुजरात: दलित छात्र का आत्महत्या का ...

सूरत यह   पांडेसरा इलाके में मजदूरों को सड़क पर उतार दिया गया था मजदूरों ने इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा लेकिन घर जाने के लिए बेचैन थे उनसे प्रति व्यक्ति की दर से ₹3500  भी वसूला गया सुरत कलेक्टर धवन पटेल से जब मजदूरों को रोके जाने के बारे में पूछा गया तो वह आग बबूला हो गए थे। 

Gujarat,Sabarkantha,Mehsana,Chandlodiya,Himmatnagar,Thakor Sena ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Sx8twT
गुजरात में मजदूरों ने घर जाने की मांग को लेकर खो दिया आप मचा दी तोड़ -फोड़ गुजरात में मजदूरों ने घर जाने की मांग को लेकर खो दिया आप मचा दी तोड़ -फोड़ Reviewed by N on May 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.