टिकटॉक :बॉलीवुड के बड़े डांसर भी फेल है इस खेतो में डांस करने वाले डांसर के सामने ,यहां देखे उसका टिकटॉक वीडियो
इन दिनों टॉक टॉक को लेकर ज जमकर बहस हो रही है।
बहुत से लोग इस कंटेंट को लेकर बेन करने देने की वकालत कर रहे हैं जबकि दूसरे पक्ष की दलील है कि इसे आप को केवल इसलिए बेन करने की मांग की जा रही है इसकी पहुंच निचले तबके तक है जो काफी नकम आय वाले है और जिनके पास कोई आय का साधन नहीं है सिवाय अपने टेलेंट के।
इस एप के जरिये वह लोग मशहूर होने जा रहे हैं जिनके पास कोई साधन नहीं है सिवाय उनके टैलेंट के दूसरे पक्ष की दलील का सच साबित करने के लिए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में खेतों में डांस करने वाले शख्स के टिक टॉक वीडियो की एक श्रंखला है।
वीडियो में डांस कर रहे शख्स बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक गानों पर वाकई जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं कुछ गानों पर तो बॉलीवुड के सबसे तगड़े डांसर कहे जाने वाले रितिक रोशन को टक्कर देते नजर आ रहे हैं फ्रीस्टाइल डांसिंग के साथ दूसरे डांस के दूसरे फॉर्मेट को भी मिक्स करते हुए वह प्रमुख रूप से बीट को पकड़कर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं आप यहां पर इस वीडियो को देख सकते हैं।
आपको बता दें की कुछ समय से सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले डांसर्स नहीं टीवी जगत का रास्ता तय किया है डब्बू अंकल इतने मशहूर है कि उन्हें गोविंदा के साथ डांस करने का मौका मिला बाबा जैक्शन के साथ वरुण धवन समेत कई स्टार डांस कर चुके हैं लेकिन इस इस लो प्रोफ़ाइल डांसर का सफर कहां तक पहुंचता है यह भी साफ साफ नहीं कहा जा सकता।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gjPDDJ
टिकटॉक :बॉलीवुड के बड़े डांसर भी फेल है इस खेतो में डांस करने वाले डांसर के सामने ,यहां देखे उसका टिकटॉक वीडियो
Reviewed by N
on
May 24, 2020
Rating:
No comments: