एक बार कोरोना संक्रमित व्यक्ति दोबारा पॉजिटव होने पर वायरस से लड़ने में मिलती है ऐसे मदद ,बंदरो पर रिसर्च में हुआ ये तगड़ा खुलासा

क्या कोरोना से  उबरने के बाद इंसान इम्युनिटी  ने विकसित हो जाती है कि दोबारा संक्रमण से बचा जा सके। 

The Coronavirus Pandemic in Five Charts | Time

अमेरिकी शोधकर्ताओं ने इसका जवाब ढूंढने की कोशिश की उनका कहना है कि ऐसा हो रहा है और आशा से लड़ने के लिए कितनी इम्युनिटी विकसित हो रही इसके लिए बंदर पर रिसर्च की गई  रिसर्च  में सामने  आया की बंदरों में दोबारा संक्रमण होने पर वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी पैदा हो जाती है शोधकर्ताओं का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

खुशखबरीः वैज्ञानिकों ने बंदरों में ...

पहला अध्ध्य्यन  संक्रमति बंदरो  को शामिल किया गया है जब वह रिकवरी हुए तो  शोधकर्ताओं ने   दोबारा कोरोना वायरस संक्रमित किया लेकिन इस बार वह बीमार नहीं पड़े उनके शरीर में संक्रमण से लड़ने वाली एंटीबॉडी विकसित हुई   यह अध्ययन अमेरिका के बेथ डिकेनस  मेडिकल सेंटर में किया गया शोधकर्ताओं और वायरस विशेषज्ञ डॉक्टर डेन बेरोज के मुताबिक दोबारा कोरोनास के संक्रमण से बचने के लिए शरीर में कुदरती एंटीबॉडी असर दिखाती है इन्हीं शोधकर्ताओं ने बंदरों पर दूसरे रिसर्च की इस रिसर्च में 25  बंदरो  को शामिल किया गया उनमें से आठ बंदरो  को हाल ही में तैयार की गई 6 तरह की वैक्सीन दी गई और देखा गया कि यह किस हद तक बचाती है। 

खुशखबरीः वैज्ञानिकों ने बंदरों में ...

शोधकर्ताओं का कहना है कि जिन बंदरो  को वैक्सीन दी गई वे सुरक्षित थे जिन्हें वैक्सीन नहीं मिली उनकी नाक और फेफड़ों में काफी संख्या में वायरस मिले शोधकर्ताओं के मुताबिक जिन बंदरों की में रक्त में एंटीबॉडी का स्तर अधिक था उनमें वायरस का स्तर काफी कम था रिसर्च में स्पष्ट  हुआ की एंटीबॉडी कोरोना के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करती है शोधकर्ताओं का कहना है कि यह शुरुआती परिणाम है इनके आधार पर अभी इंसानों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। 

खुशखबरीः वैज्ञानिकों ने बंदरों में ...

इलाज के बाद कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की हफ्तों के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है इसे समझने के लिए कोरिया के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के वैज्ञानिकों ने ऐसे 285 कोरोना सर्वाइवर पर रिसर्च की जो इलाज के बाद पॉजिटिव  मिले  शोधकर्ताओं का कहना है कि मरीजों में इलाज के बाद जो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसका कारण शरीर में मौजूद कोरोनावायरस के  डेड पॉलीटिकल हो सकते हैं इससे किसी को संक्रमण नहीं फैलता ऐसे मरीजों में से वायरस का सैंपल लिया गया लैब में उसमें किसी तरह का विकास नहीं दिखा   साबित  हुआ की असंक्रमित कण है 

खुशखबरीः वैज्ञानिकों ने बंदरों में ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36nDZTH
एक बार कोरोना संक्रमित व्यक्ति दोबारा पॉजिटव होने पर वायरस से लड़ने में मिलती है ऐसे मदद ,बंदरो पर रिसर्च में हुआ ये तगड़ा खुलासा एक बार कोरोना संक्रमित व्यक्ति दोबारा पॉजिटव होने पर वायरस से लड़ने में मिलती है ऐसे मदद ,बंदरो पर रिसर्च में हुआ ये तगड़ा खुलासा Reviewed by N on May 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.