रणबीर कपूर को बदनाम करने के लिए ऋषि कपूर इन दो एक्ट्रेस को दिखा दी थी इनकी औक़ात

30 मई को बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का कैंसर की वजह से निधन हो गया। 

Deepika Padukone to reunite with Rishi Kapoor for her next ...

लॉक डाउन की वजह से उनके अंतिम संस्कार में काफी कम लोग शामिल हो पाए इसी बीच ऋषि कपूर का एक बेबाक बयान सुर्खियों में काफी वायरल हो रहा है इसमें इस बयान ने काफी सुर्खियां बटोरी थी एक बार तो ऋषि दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर पर इतना भड़क गए थे कि उन्होंने उनके कैरियर और क्लास तक पर सवाल उठा दिए थे। 

Throwback: When Sonam Kapoor and Deepika Padukone with Karan Johar ...

दरअसल यह मामला 2010 का है जब दीपिका और सोनम दोनों ही करण जौहर के टॉक शो में साथ पहुंची थी शो में करण जौहर ने दीपिका से पूछा था आप रणवीर कपूर को गिफ्ट में क्या देना चाहिए जवाब में दीपिका   ने कहा मैं रणबीर को एक कंडोम का पैकेट गिफ्ट करना चाहती हूं क्योंकि वह इसका इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं साथ ही दीपिका ने यह भी कहा था कि रणबीर को किसी कंडोम कंपनी का ऐड करना चाहिए। 

K-Jo's storm in coffee cup with Deepika, Sonam - Entertainment ...

शो में  सोनम ने रणवीर के लिए कहा था वह अच्छे दोस्त है लेकिन मुझे नहीं पता कि वह एक अच्छे बॉयफ्रेंड भी है या नहीं काफी समय से  जानती  हूं लेकिन अच्छे दोस्त के तौर पर मेरा मतलब है कि   दीपिका इतने समय उनके साथ अच्छे तरीके रह रही है। 

A Lot Is Happening over Koffee - Open The Magazine

ऋषि इन दोनों  एक्ट्रेस द्वारा अपने बेटे  के बारे में ऐसी बातें सुनकर भड़क गए थे एक इंटरव्यू में उन्होंने कह दिया था यह दोनों की बातें उनके क्लास को दर्शाती है ऋषि ने यह भी कहा था कि इन दोनों को इस तरह की बातों से ज्यादा अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहिए। 

Will 'Koffee With Karan' S5 Be As Epic As Its Controversial Past ...

ऋषि ने इन दोनों एक्ट्रेस के बारे में कहा था कि इन दोनों को शो में इनके पिता की उपलब्धियों के कारण बुलाया गया था क्योंकि अभी तक इन लोगों ने खुद कुछ भी नहीं किया है इतना ही नहीं ऋषि कपूर ने दीपिका और सोनम को सख्त लहजे में सलाह दी थी कि किसी को नीचा दिखाने से अच्छा है कि वह अपने कैरियर में मेहनत करें और नाम कमाएं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SBLyAC
रणबीर कपूर को बदनाम करने के लिए ऋषि कपूर इन दो एक्ट्रेस को दिखा दी थी इनकी औक़ात रणबीर कपूर को बदनाम करने के लिए ऋषि कपूर इन दो एक्ट्रेस को दिखा दी थी इनकी औक़ात Reviewed by N on May 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.