बिहार के मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों से की बात ,बोले अब बिहार से ना बाहर ना जाए ,आपको यही पर काम मिलेगा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले अप्रवासी बिहारी मजदूरों से बिहार से बाहर ना जाने की बात कही। 

मजदूरों के पलायन पर बोले नीतीश- पीएम ...

उन्होंने कहा कि अब नहीं नए जाइएगा बिहार से बाहर ,बिहार में ही रहेगा यही मिलेगा रोजगार चिंता मत कीजिए यह बात उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार के कई जिलों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंट्रो में रहने वाले लोगों का हाल जानने के दौरान कहीं पता नहीं कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम नीतीश ने 10 जिले के ब्लॉक वारंट सेंटर का डिजिटल परीक्षण समीक्षा एवं रहने वाले मजदूरों अधिकारियों से बात की। 

Lockdown : मजदूरों पर आ रहीं मुश्किलों को ...

बातचीत में मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी सेंटर में खाने की व्यवस्था, किचन साफ -सफाई एवं अन्य सुविधाओं का भी डिजिटल परीक्षण किया जब नीतीश कुमार जायजा ले रही थी तब कहीं ट्रेड श्रमिकों से भी उनकी बात हो रही थी इसी दौरान महाराष्ट्र सहित दूसरे राज्य से आने वाले श्रमिकों से जब हाल-चाल जानने लगे खाने से पीने से लेकर रहने और कामकाज के बारे में सवाल पूछा इसी दौरान नीतीश कुमार ने उनसे कुछ मजदूरों से जब सवाल पूछे कि आप वहां पर क्या काम करते थे और कहां काम करते थे इस पर मजदूरों ने बताया कि महाराष्ट्र और गुजरात जैसे राज्यों में काम करते थे। 

हरियाणा में फंसे यूपी के मजदूरों की ...

मुख्यमंत्री कई मजदूर टेलरिंग, कुकिंग सहित अन्य कार्यों में कुशल थे इस दौरान एक मजदूर ने बताया कि वह  पॉवर ब्लॉक्स की तकनीक से  ईंट  का निर्माण करते हैं और क्वॉरेंटाइन में रहने के दौरान निर्माण कर रहे हैं यह जान सीएम नीतीश कुमार बेहद खुश हुए और इसकी प्रशंसा की साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया किपेवल     फ्लास्क के बनाए जा रहे  बड़े   पैमानों पर तालाब और नदियों के किनारे लगाया जाए नल जल कल योजना के तहत किए जा रही सरकारी योजनाओं में इसका उपयोग करने का निर्देश दिया। 

258 Laborers From Sheopur Sent To Rajasthan - जेसलमेर से ...

इसी के बाद नीतीश कुमार ने तमाम जगहों के प्रवासी बिहारी मजदूरों से जो  वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़े हुए थे उनसे आग्रह किया कि बिहार से बाहर  अब न जाये  जाए बिहार में उनकी स्किल के मुताबिक रोजगार देने की व्यवस्था सरकार कर रही है सीएम ने लगे हाथ अधिकारियों को इसका निर्देश भी दे दिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि रोजगार सृजन के लिए लगातार काम किया जा रहा है  लॉकडाउन   के समय चार लाख 18 हज़ार फंक्शनल योजनाओं के तहत अब तक 2 करोड़ 90 लाख  मानव दिवस सृजत किये गए है। 

Lockdown stopped work, vehicle stopped, then the family walked on ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cZOmzE
बिहार के मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों से की बात ,बोले अब बिहार से ना बाहर ना जाए ,आपको यही पर काम मिलेगा बिहार के मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों से की बात ,बोले अब बिहार से ना बाहर ना जाए ,आपको यही पर काम मिलेगा Reviewed by N on May 23, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.