भारत एक खूबसूरत जगह है लेकिन यहाँ काफी रहस्यमई जगह है यहां के कई स्थानों में बहुत सारे रहस्य छुपे हैं।
यहां के महल राजा ,रानी और राजकुमार और राजकुमारियों के युद्ध से जुड़े हैं भारत में बहुत सारी जगह है जहां पर भूत प्रेतों का वास समझा जाता है आज हम आपको ऐसे ही कुछ जगहों के बारे में बताए जा रहे हैं जहां पर असाधारण गतिविधियों को देखा गया है।
1 भानगढ़ का किला :मानगढ़ का जिला भारत सबसे डरावनी जगह मानी जाती है सरकार ने भी पर्यटकों को यहां अंधेरा होने से पहले चले जाने की चेतावनी जारी कर रखी है लोगों के मुताबिक 16 वी शताब्दी में इस शहर में रहने वाले एक जादूगर को भानगढ़ की राजकुमारी रत्नावती के साथ प्यार हो गया जिस पर तांत्रिक ने काला जादू कर दिया था और वह राजकुमारी को अपने वश में करना चाहता था लेकिन एक दुर्घटना के चलते उसकी मौत हो गई ऐसा कहा जाता है कि जादूगर ने मरते वक्त भानगढ़ के किले को श्राप दिया कि जल्दी ही नष्ट हो जाएगा उसके बाद में रहने वाले लोगों की मृत्यु हो जाती है और उनकी आत्मा इस किले के अंदर भ्रमण करती है।
2 जीपी ब्लॉक -मेरठ ,उत्तर प्रदेश :मेरठ का जीपी ब्लॉक भुतहा स्थानों में से एक है इस जगह पर बहुत असाधारण गतिविधियां होती है इन गतिविधियों के साथ यहां पर कई अजीब चीजें भी देखी गई है कहा जाता है कि इस जगह पर लड़कों और लड़कियों के भूतों का निवास है कई लोगों ने देखा है यह इस जगह पर चार लड़के एक मोमबत्ती की रोशनी में शराब पी रहे हैं।
3अग्रसेन की बावड़ी - दिल्ली: आप कल्पना कीजिए अग्रसेन की बावड़ी जैसे अद्भुत इमारत दिल्ली जैसे बड़े शहर के बीचोबीच स्थित है इस इमारत पर अतीत में काफी कुछ बुरा घटा है इस इमारत को 14 वी सदी में अग्रसेन द्वारा तैयार किया गया था बाद में अग्रसेन इस इमारत को काले पानी से भर दिया और लोगों को उस पानी में गिरा कर मार दिया इसी वजह से इस जगह को शापित माना जाता है।
4 कोटा का ब्रिज राज भवन महल- राजस्थान:यह महल 178 साल पुराना है 1980 में इस महल को हेरीटेज स्थानों की सूची में डाला गया है इस किले में ब्रिटिश सेना का मेजर बृटोंन का भूत रहता है जिसको 18 57 के दंगों में भारतीय सिपाहियों द्वारा उसके दो बच्चों के साथ मार दिया गया था हालांकि मेजर का भूत किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gtPdKM
भारत की ये सबसे डरावनी जगहे जहाँ पर आज भी निवास करते है भूत
Reviewed by N
on
May 27, 2020
Rating:
No comments: