देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमित के 6387 नए मामले सामने आए हैं।
नए मामलों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है पिछले 24 घंटों में 170 लोगों की मौत हुई है स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा की यह रिकवरी 41.60 है मार्च में रिकवरी पॉइंट रेट 7.1 था यह धीरे-धीरे ठीक हुआ है।
2. 87 मृत्यु दर है यह दुनिया में बहुत कम है फ्रांस में 19. 9 है भारत में प्रति लाख मृत्यु का आंकड़ा 0 . 3 परसेंट है भारत में प्रति लाख कम मृत्यु दर और मामलो मामलों की संख्या कम रखने में बड़ी भूमिका लॉकडाउन की रही देश में कोरोना के मामले डेढ़ लाख पार कर गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक देश भर में अब कोरोना की 83004 एक्टिव केस है इस महामारी से अब तक 4337 मरीजों की मौत हो चुकी है राहत की बात यह है कि 64,425 मरीज ठीक भी हुए हैं वहीं एक विदेशी लौट चुका है।
Spike of 6387 new COVID19 cases & 170 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 1,51,767 including 83004 active cases, 64425 cured/discharged and 4337 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/wWyo78g4pC— ANI (@ANI) May 27, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2M6wEOM
भारत में कोरोना के मामले हुए डेढ़ लाख ,इन सबके बीच है एक खुशखबरी भी
Reviewed by N
on
May 27, 2020
Rating:
No comments: