ऋषि कपूर बाराती बनकर मचा रहे है धमाल यहां देखे उनका शानदार वीडियो

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल को हो गया।

News Uttarakhand: Rishi Kapoor dance at director Imtiaz ali ...

लेकिन लोगों को अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वह हमारे बीच नहीं रहे कई लोग अभी भी संवेदनाएं दे रहे हैं और कई हस्तियां दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए   मेमोरी वीडियो और फोटो शेयर कर रही है ऋषि कपूर ने दो दशक तक बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया है और उन्होंने अपने अभिनय से  लोगों के दिल पर अलग-अलग प्रभाव छोड़ा है।

Trending: When Rishi Kapoor danced as a baraati at Imtiaz Ali's ...

इम्तियाज अली ने ऋषि कपूर का एक वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है जो लोग बार-बार देख रहे हैं  इम्तियाज ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर कश्मीर में हुई शादी का वीडियो शेयर किया था जिसमें ऋषि कपूर बिंदास अंदाज में नजर आ रहे हैं आप यहां देख सकते हैंऋषि कपूर इम्तियाज की भाई की शादी में शामिल होने के लिए कश्मीर  गए  थे और अन्य  बारातियो  के साथ उनका दिल से  नाचते हुए देखा गया।

Rishi Kapoor last rites / cremation photos, videos, news & update ...

इम्तियाज ने वीडियो की कैप्शन को साझा करते हुए लिखा है कश्मीर में 'आर के बारात नृत्य'  ऋषि  को उनके निधन पर याद करते इम्तियाज ने लव आजकल से एक सीन शेयर किया है और लिखा था समय बीत रहा लग रहा है जैसे कल ही मेरे सेट पर थे मैं घबरा गया वे सबसे बड़े अभिनेता  थे जिनके  के साथ मैंने काम किया था इसके आगे  इम्तियाज ने लिखा मैंने उनके पैर छूने मेरा मार्गदर्शन करने के लिए कहा उन्होंने कहा मुझे निर्देशित कीजिए।

Imtiaz Ali Shared Rishi Kapoor Dance Video In His Brother Wedding ...

उन्होंने अपने भाई की शादी का किस्सा बताते हुए लिखा है कि एक और दिन मैंने उन्हें अपने भाई की शादी में कश्मीर में आमंत्रित किया है और जब  बारात स्थल में प्रवेश कर रहे थे उन्होंने कहा तुम लोग जाओ मैं आखिर में आऊंगा मुझे   बाद में समझ में आया कि वे नहीं चाहते थे कि दूल्हे  से हटकर सबका ध्यान उन पर चला जाए मैं उनसे इतने लंबे समय तक नहीं मिला मुझे लगता है कि वे अभी भी मुस्कुरा रहे हैं और मैं भी अभी भी उनके साथ बिताए समय के साथ बारे में सोच सकता हूं और उसके साथ मुस्कुरा सकता हूं।


View this post on Instagram

A post shared by Khawar Jamsheed (@khawarjamsheed) on
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35LG7V7
ऋषि कपूर बाराती बनकर मचा रहे है धमाल यहां देखे उनका शानदार वीडियो ऋषि कपूर बाराती बनकर मचा रहे है धमाल यहां देखे उनका शानदार वीडियो Reviewed by N on May 06, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.