आपके फोन के गर्म होने के ये है सबसे बड़े कारन ,और यहां जाने इसके उपाय भी

अक्सर लोग अपने स्मार्टफोन के गर्म होने को लेकर परेशान रहते हैं। 

Why Your Phone Gets Hot And How To Fix It All You Need To Know ...

कई बार हमने देखा है कि मोबाइल फोन में आग लग जाती है फोन का नार्मल हीट होना कोई ज्यादा चिंता की बात नहीं है लेकिन बहुत अधिक गर्म होना नुकसानदायक साबित हो सकता है आज हम आपको 3 बड़े कारण बताते हैं मोबाइल के गर्म होने का। 

फोन में दिख रहे हैं ऐसे संकेत तो हो ...


 1 इंटरनेट :डाटा सस्ता हो गया है और सभी की पहुंच में आ गया है इसलिए आजकल लोग स्मार्टफोन पर सारा दिन इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं अगर कोई काम नहीं है तब भी लोग फोन में लगे रहते हैं ज्यादा देर फोन के इस्तेमाल से फोन  गर्म  होने लगता है इतना ही नहीं अगर इंटरनेट की स्पीड कम या ज्यादा होती है तब भी फोन के गर्म होने के चांस ज्यादा फट जाते हैं इसलिए फोन का इस्तेमाल तभी करें जब उसकी जरूरत हो और इंटरनेट को कि हर समय ऑन  ना रखें। 


4g in india still slow tips to boost your internet speed

 2 बैकग्राउंड एप्स: यह आम बात है कि लोग अपने स्मार्टफोन में कई ऐसे एप्स इंस्टॉल करते हैं जिनका इस्तेमाल महीनों तक नहीं हो पाता जब आपका फोन ऑन रहता है तो यह सब अपना-अपना स्पेस ले लेती है और अपना अपना काम करती है जिसकी वजह से बैटरी कंज्यूम होती है इसके अलावा कई बार बहुत सारे टैब ओपन करने से वह बैकग्राउंड में रहते हैं जिन्हें बंद ना करने के कारण वह चलते रहते हैं और बैटरी ज्यादा कंज्यूम करते हैं जिसकी वजह से फोन गर्म होने लगता है इसलिए एक साथ बहुत सारे एप्स का इस्तेमाल ना करें और यदि कर रहे हैं तो इस्तेमाल के बाद उन्हें बंद कर देना चाहिए। 

Can you save your smartphone from blast | knowledge - News in ...

 3 ब्राइटनेस : ज्यादातर  लोग अपने स्मार्ट फोन की डिस्प्ले की ब्राइटनेस को हमेशा  फुल  रखते हैं जिसकी वजह से डिस्प्ले तो गर्म होती ही है साथ ही फोन भी प्रोसेसर भी ज्यादा काम करने लगता है जिसकी वजह से पूरा फोन ही गर्म हो जाता है साथ ही बैटरी भी जल्दी खत्म होने लगती है और बैटरी की जल्दी खत्म होने से भी फोन गरम होने लगता है। 

10 ऐसे वजह जिसके कारण फोन गर्म होता ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Tzu6x0
आपके फोन के गर्म होने के ये है सबसे बड़े कारन ,और यहां जाने इसके उपाय भी आपके फोन के गर्म होने के ये है सबसे बड़े कारन ,और यहां जाने इसके उपाय भी Reviewed by N on May 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.