पेट के कीड़े मारने वाली इस दवाई को इन चार देशो ने माना कोरोना के इलाज में कारगर ,यह जाने क्या है उनका दावा
अब ऐसी दवा की जो बहुत सस्ती है और सुरक्षित है भारत में उपलब्ध भी है और कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के तौर पर काम भी कर रही है।
यह दवा है आईवरमैक्टीन भारत समेत जापान ,बांग्लादेश और कोरिया के कई शहरों में इस दवा को इलाज के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है और नतीजे काफी तसल्ली देने वाले हैं जापान के पीएम शिंजो आबे भी दवा का ट्रायल करने का फैसला भी कर चुके हैं आईवरमेक्टिन एक ऐसी दवा जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के डिवर्मिंग प्रोग्राम का हिस्सा है जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन की सेफ्टी लिस्ट में सुरक्षित माना जाता है एक ऐसी दवा जो पेट के कीड़े मारने की दवा यानी वॉर्मिंग टेबलेट के दौर पर जानी जाती है।
अब यह दवा कोरोनावायरस के इलाज में काम आ सकती है भारत में केरल, यूपी और कानपुर ,दिल्ली में कई अस्पताल में इस दवा को कोरोना मरीजो पर आजमा रहे हैं मोनाश यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरियन इनफेक्शियस डिजीज रेफरेंस लैब में हुई एक लैब स्टडी में पाया गया कि यह दवा 48 घंटे के अंदर वायरस का खात्मा कर देती है लेब स्टडी में देखा गया है कि इस दवा से कोरोना वायरस का r.n.a. 93% कमजोर पड़ गया हालांकि इस स्टडी में इंसानों पर दवा को आजमा कर नहीं देखा गया।
लेकिन यह काम बांग्लादेश के प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने किया बांग्लादेश के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने अपने यहां भर्ती 60 मरीजों को आईवरमैक्टीन की दवा एक साथ ही एंटीबायोटिक दवा डॉक्सीसाइक्लिन दी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक दवा देने के बाद सभी मरीजों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने वाला एंटीवायरस जाती है हालांकि ये साबित हो जाए इसके लिए ट्रायल की जरूरत होग।
लेकिन बिना खास साइड इफेक्ट वाली इस बेहद सस्ती दवा ने मेडिकल जगत को नहीं उम्मीद दी है हावर्ड यूनिवर्सिटी ने अपनी स्टडी में पाया कि इस दवा से मरीज कोरोना मुक्त हो रहे है कानपुर मेडिकल कॉलेज में 104 मरीजों को कोरोना की दवा दी 94 का टेस्ट दवा देने के बाद 4 दिन में नेगेटिव आया कानपूर मेडिकल इस दवा पर रिसर्च के पर लिख रहा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WUB1mt
पेट के कीड़े मारने वाली इस दवाई को इन चार देशो ने माना कोरोना के इलाज में कारगर ,यह जाने क्या है उनका दावा
Reviewed by N
on
May 22, 2020
Rating:
No comments: