अभी-अभी Live:शराब की दुकाने खुलते ही लोग हो गए शराब के लिए बेताब इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग छोड़ बन गया रैली जैसा माहौल

 लॉक डाउन के तीसरे चरण में गृह मंत्रालय की ओर से शराब की दुकानें खोलने की छूट दे दी गई है। 

Kanpur News In Hindi, Latest कानपुर न्यूज़ Headlines ...

आज से देश की  ज्यादातर  राज्य में शराब की दुकानें खोल दी गई है हालात यह है कि लोग शराब की दुकान के बाहर अभी से लंबी लंबी लाइन खड़े दिख रहे हैं बता दें कि गृह मंत्रालय की ओर से शराब की दुकाने खोलने को लेकर कुछ गाइड लाइन भी जारी की गई है इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना काफी जरूरी है सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर   ज्यादातर  दुकान  बाहर  सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन कराया जा रहा है। 

Corona Virus: Home Delivery Of Alcohol Under Lock Down ...

 शराब की बेताबी कदर देखी जा रहे हैं कर्नाटक में बेंगलुरु में शराब की दुकान खोलने से पहले लोगों की भीड़ दुकान के बाहर इकट्ठा होने लगी बताया जाता है कि दुकान खुलते ही लोग  सोशल डिस्टेंसिंग  कि नियमों को भूल गए और शराब को हासिल करने में लग गए तमाम निर्देशों के बाद भी दुकान के बाहर न तो कोई मार्किंग  की गई थी और ना ही  बेरिकेटिंग लगाया गया  दिल्ली में शराब की दुकानें खोल दी गई शराब लेने के लिए कई जगह पर एक 1 किलोमीटर की लाइन लिखी गई। 

Meerut News, Meerut Samachar, मेरठ न्यूज़, मेरठ की ...

हालांकि इस दौरान यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते देखा गया लोग अपनी-अपनी जगह पर खड़े दिखे और समय आने पर ही आगे बढ़ते दिखाई दिए वहीं कर्नाटक में शराब लेने की बेताबी लोगों में देखी गई कर्नाटक के हुबली में शराब की दुकान के बाहर सुबह 7:00 बजे से ही लोग   इकट्ठा होने लगे थे इस दौरान लोगों ने संयम का परिचय दिया और दूर-दूर बैठे दिखाई दिए शराब की दुकान खुलने के बाद लोगों ने अपना नंबर आने का इंतजार किया। 

Deoria News In Hindi,latest Deoria Headlines - Amarujala.com

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराब लेने पहुंचे लोगों ने सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं किया कुछ जगहों पर तो लोग दूर दूर खड़े रहे लेकिन कई जगहों पर लोग एक दूसरे को  धक्का देते हैं जरा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शराब को लेकर लोगों में काफी बेताबी देखी गई यहां पर लोगों को खड़ा करने के लिए मैदान में रस्सी की लाइन बनाई गई यहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे यहां पर इतनी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए जगह जैसे रैली होने जा रही है। 

Welcome to Agra Bharat...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3b2JBDA
अभी-अभी Live:शराब की दुकाने खुलते ही लोग हो गए शराब के लिए बेताब इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग छोड़ बन गया रैली जैसा माहौल अभी-अभी Live:शराब की दुकाने खुलते ही लोग हो गए शराब के लिए बेताब इन जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग छोड़ बन गया रैली जैसा माहौल Reviewed by N on May 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.