बिना वजह इन बॉलीवुड सितारों को जान से मारने की कोशिश कर चुके है संजय दत्त,नंबर 1 तो थी ये मशहूर अभिनेत्री !!
बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त करीब दो दशकों से फिल्म इंडस्ट्री मेँ काम कर रहे है उनको बॉलीवुड मेँ बहुत इज्जत और प्यार मिलता है।
लेकिन संजय दत्त की जिंदगी विवादो से भरी हुयी है उनकी फिल्म संजू मेँ उनकी जिंदगी कई खुलासे किये गए थे इस फिल्म मेँ एक और खुलासा हुआ था जिसे जानकर होश उड़ जायेंगे आपके दरअसल संजय दत्त काफी गुस्सैल स्वभाव के है और उन्होंने अपनी जिंदगी मेँ कई ऐसे वाकये किये है जिनको कोई सोच भी नहीं सकता आज हम आपको बताते है की संजय दत्त बॉलीवुड सितारों को भी मारने की कोशिश कर चुके है हम आपको उन बॉलीवुड सितारों के नाम बताते है।
1 पद्मिनी कोल्हापुरे :संजय दत्त बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ किसी फिल्म की शूटिंग कर रही थी लेकिन ना जाने ऐसा क्या हुआ की संजय दत्त पद्मिनी के पीछे चाकू लेकर मारने के लिए दौड़े इस बारे मेँ ज्यादा जानकारी किसी को नहीं है लेकिन जब सुनील दत्त को इसके बारे मेँ पता चला तो उन्होंने संजय दत्त को तुरंत रिहैबिलिटेशन के लिए जर्मनी भेज दिया।
2 राजेश खन्ना :संजय दत्त का अफेयर कई लड़कियों से हुआ है लेकिन संजय दत्त का सबसे लम्बा अफेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना मुनीम के साथ चला संजू की डेब्यू फिल्म ‘रॉकी’ में टीना ही हीरोइन थीं संजू से ब्रेकअप के बाद टीना ने राजेश खन्ना के साथ फिल्म ‘सौतन’ साइन की ये फिल्म हिट हुयी और इससे राजेश खन्ना के डूबता कॅरियर को भी सहारा मिला लेकिन मीडिया में राजेश खन्ना और टीना मुनीम के अफेयर के चर्चे चलने लगे बहुत जगह ये अफवाह फेल गयी संजय दत्त और टीना मुनीम कर ब्रेकअप की वजह राजेश खन्ना है ऐसे मेँ संजय दत्त का दिमाग खराब हो गया और वो राजेश खन्ना को मारने के लिए महबूब स्टूडियो जा पहुंचे इस बारे में एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने बताया, ‘राजेश बाहर आए और एक कुर्सी पर बैठ गए मैंने भी एक कुर्सी ली और ठीक उनके सामने घूरता हुआ बैठ गया मेँ घूरता रहा और राजेश बुरी तरह से घबराने लगे ये हुआ की वो चुपचाप बैठे रहे वो कुछ भी बोलते तो मेँ उन पर टॉट पड़ता और पीट देता।
3 शाहरुख खान :मुंबई के महबूब स्टूडियो में स्टारडस्ट मैगज़ीन के खिलाफ पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री ने एक मोर्चा निकाला इस मोर्चे को ‘शोले’ के एक्टर अमजद खान लीड कर रहे थे हालाँकि उनकी तबियत खराब थी लेकिन फिर भी सिने आर्टिस्ट्स एसोसिएशन का प्रेसिडेंट होने के नाते उन्होंने पूरा जोर लगाया उस समय शाहरुख खान नए नए पॉपुलर होने लगे थे शाहरुख इस मोर्चे मेँ शामिल नहीं हुए थे मगर वे वही मुजूद थे शाहरुख़ मेकअप रूम के पास से बिना अमजद खान की तरफ ध्यान दिए निकल गए संजय दत्त ने यह देख लिया, गुस्से में भड़के हुए संजू शाहरुख़ की तरफ लपके और उनकी गर्दन पकड़ने ही वाले थे लेकिन लोगो के पकड़ने की वजह से शाहरुख बच गए।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YoraVx
बिना वजह इन बॉलीवुड सितारों को जान से मारने की कोशिश कर चुके है संजय दत्त,नंबर 1 तो थी ये मशहूर अभिनेत्री !!
Reviewed by N
on
June 11, 2020
Rating:
No comments: