सीएम योगी ने दिए पुलिस को राज्य में व्यवस्था संभालने के सख्त निर्देश ,बोले अनलॉक 1 का मतलब पूरी आजादी नहीं है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की चेन तोड़ने के लिए पूरी सावधानी बरतने पर जोर देते हुए शनिवार को कहा कि अनलॉक फर्स्ट का मतलब स्वतंत्रता नहीं है।
उन्होंने 2 गज की दूरी के नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ 5 से अधिक लोग एकत्र ना हो पुलिस लगातार गश्त करते हुए भी कहीं भी भीड़ जमा ना होने दें आज भी एक बैठक में मुख्यमंत्री योगी अनलॉक 1 . 0 जीरो की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि निश्चित क्षेत्रों के बाहर के इलाकों में चरणबद्ध तरीके से छूट देने की व्यवस्था की गई है और इसके तहत 8 जून से विभिन्न गतिविधियों में छूट दी जानी है मुख्यमंत्री ने 15 जून से 30 जून 2020 के मध्य से एक-एक करोड़ मानव दिवस प्रतिदिन सृजित करने के लिए एक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि इस कार्य योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित विभाग अपनी गतिविधि और कार्यों को चिन्हित करें।
उन्होंने कहा कि इस अवधि में कृषि उद्यान विभाग द्वारा पौधरोपण के लिए खड्डा खोदने ,प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण की योजना ,चेक डैम निर्माण जल जीवन से जुड़े कार्यों सहित विभिन्न कार्य करते रोजगार उपलब्ध कराएं योगी ने नगर विकास विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश दिए हैं कि स्ट्रीट वेंडरों को रोजगार देने के संबंध में एक जनपद का चयन करते हैं उसका अध्ययन करें तथा प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के साथ जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराएं और एक मॉडल तैयार करें उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि कोई सड़क पर ना सोए।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gXEOr8
सीएम योगी ने दिए पुलिस को राज्य में व्यवस्था संभालने के सख्त निर्देश ,बोले अनलॉक 1 का मतलब पूरी आजादी नहीं है
Reviewed by N
on
June 07, 2020
Rating:
No comments: