1 जुलाई से बैंको के ये नियम जायेंगे बदल ,अभी जान ले ये नियम

1 जुलाई से कई बैंकिंग रूल्स बदलने वाले हैं जिनके बारे में जानना आपके लिए काफी जरूरी है। 

1 अक्टूबर से बदल जाएंगे आपसे जुड़े ये ...

1 जुलाई से एटीएम से कैश निकालने का नियम बदलने जा रहा है तो वहीं Loan Moretorium, बचत खाते में मिनिमम बैलेंस की सीमा हटाने जैसी चीजें शामिल है और 30 जून के बाद से बैंक के यह सभी रूल्स बदलने वाले हैं ऐसे में यह जान लेना आपके लिए जरूरी है कि क्या-क्या चीजें बदल रही है क्योंकि एक छोटी सी गलती आप पर भारी पड़ सकती है पंजाब नेशनल बैंक में बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.50 फ़ीसदी की कटौती की है 1 जुलाई से बैंक के बचत खाते पर अधिकतम 3. 25 फ़ीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा। 

SBI ग्राहक ध्यान दें! बदल चुके हैं ...

पीएनबी के बचत खाते में 50 लाख रूपये तक  के बेलेंस पर 3 परसेंट सालाना  और पचास लाख से ज्यादा के बैलेंस पर 3. 25 फ़ीसदी सालाना की की ब्याज दर के हिसाब से ब्याज मिलेगा इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और कोटक महिंद्रा ने भी बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की थी लॉकडाउन और कोरोना के कारण 1 जुलाई से एटीएम से कैश निकालने के नियम में बदलाव बदलाव होने जा रहा है जो आपकी जेब पर भारी पड़ेगा। 

1 मई से बैंकों, एटीएम, रेलवे, एयरलाइंस ...

एटीएम कैश विड्रोल 1 जुलाई से आपके लिए महंगा होने जा रहा है वित्त मंत्रालय ने एटीएम से कैश विड्रोल करने के लिए सभी ट्रांजैक्शन चार्ज हटा लिए थे सरकार ने तीन महीनों के लिए एटीएम ट्रांजैक्शन फीस हटाकर लोगों को कोरोना संकट के बीच बड़ी राहत दी थी यह सिर्फ छूट तीन महीनों के लिए दी गई थी जो कि 30 जून 2020 को खत्म होने वाली है। 

बैंकों का मर्जर कैसे होता है? 10 ...

कोरोना काल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि बैंक में बचत खाता सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता नहीं होगी यह आदेश अप्रैल से जून महीने तक के लिए था ऐसे में खाते में मिनिमम बैलेंस ना होने पर लोगों पर किसी तरह का जुर्माना नहीं चुकाना था लेकिन अब 30 जून को इस फैसले की मियाद खत्म होने वाली है और इसका सीधा असर आप पर होने वाला है। 

Dena bank and Vijaya bank now known as Bank of Baroda from today ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2NBJ8Pz
1 जुलाई से बैंको के ये नियम जायेंगे बदल ,अभी जान ले ये नियम 1 जुलाई से बैंको के ये नियम जायेंगे बदल ,अभी जान ले ये नियम Reviewed by N on June 24, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.