भारत को लेकर की गयी ये भविष्यवाणी हो रही है सच ,हो सकते है जुलाई के आखिर तक 21 लाख लोग कोरोना से संक्रमित

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने भारत समेत दक्षिण एशियाई देशों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि यहां रहने वाली  बड़ी आबादी कोरोना वायरस का शिकार हो सकती है। 

Newswrap: देश में कोरोना संक्रमित मामलों ...

 दिल्ली के डिप्टी सीएम ने सिसोदिया ने भी मंगलवार को एक आकलन के आधार पर बताया कि जुलाई अंत तक दिल्ली में पांच लाख से ज्यादा संक्रमित हो सकते हैं बता दें कि एक भारतीय मूल के वैज्ञानिक भ्रमर मुखर्जी ने 23 मई को दावा किया था कि जुलाई के पहले हफ्ते तक देश में 21 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो सकते हैं और केस हर 13 दिन में डबल हो जाएंगे। 

कोरोना वायरस: इन मुल्कों से सीख सकते ...


 भारत सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामलों के साथ दुनिया के छठे और एशिया में पहली नंबर पर है यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन और जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी ने मॉडल के जरिए चेतावनी दी है कि भारत में जुलाई के पहले हफ्ते तक 21 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो सकते हैं यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन में बॉयोस्टैटिसटिक्स और महामारी रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर भ्रमर मुखर्जी ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उन्होंने भारत के लिए तैयार किए गए एक मॉडल के जरिए पहले ही चेतावनी जारी की थी कि भारत में स्थिति और गंभीर हो सकती है। 

50 Thousand Cases In One Week India Become Seventh Worst Hit ...

 इससे पहले प्रोफेसर मुखर्जी की टीम ने अप्रैल  में ही  बता दिया था कि मध्य मई तक भारत में सांसदों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो जाएगी प्रोफेसर  भ्रमर  मुखर्जी का कहना है कि भारत में संक्रमण के मामलों का भी कम नहीं हुआ है सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में हर 13 दिन में डबल हो रहे हैं ऐसे में सरकार को लोक  डाउन से जुड़ी पाबंदियों में ढील देना मुश्किलें बढ़ा सकता है। 

भारत में कोरोना वायरस के मामले एक ...

मंगलवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार का अनुमान है कि राज्य में 12 से 13 दिन में कोरोना के केस डबल हो रहे हैं ऐसे में  भ्र्मर  मुखर्जी का आकलन सच साबित होता नजर आ रहा है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3f5ARPh
भारत को लेकर की गयी ये भविष्यवाणी हो रही है सच ,हो सकते है जुलाई के आखिर तक 21 लाख लोग कोरोना से संक्रमित भारत को लेकर की गयी ये भविष्यवाणी हो रही है सच ,हो सकते है जुलाई के आखिर तक 21 लाख लोग कोरोना से संक्रमित Reviewed by N on June 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.