बॉलीवुड पर राज कर चुके ये सितारे एक समय में हो गए थे पाई-पाई को मोहताज,नंबर 2 तो था इतनी बड़ी शख्सियत !!
फिल्म इंडस्ट्री की चमक दमक हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर सकती है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कब किस का समय बदल जाये ये पता नहीं चलता।
फिल्म के कई अभिनेता है जो रातो रात कंगाल हो गए है और कई रातो रात अमीर भी बन गए आज हम आपको फिल्म के कुछ अभिनेताओं के बारे में बताते है जिनकी भीख मांगने जैसी हालत हो गयी थी।
1 सवी सिद्धू :सवी सिद्धू ने अपने फ़िल्मी कॅरियर की शुरुआत अनुराग कस्यप की फिल्म पांच से की थी लेकिन वो फिल्म रिलीज ही नहीं हो पायी इसके बाद वो नुराग कश्यप की फिल्म गुलाल और ब्लैक फ्राइडे में नजर आये सवी सिद्धू पटियाला हॉउस में भी नजर आ चुके है सवी के पास काम की कोई कमी नहीं थी लेकिन निजी करने की वजह से उन्हें बॉलीवुड छोड़ना पड़ा और अपने घर के खर्चे चलाने के लिए उन्हें गार्ड की नौकरी करनी पड़ी।
2 राजेंद्र कुमार :अपने जमाने के सुपर स्टार राजेंद्र कुमार 1963 से लेके 1966 तक सुपर स्टार थे उस समय इंडस्ट्री पर उनका ही राज हुआ करता था लेकिन एक से जब उनकी अर्थी स्थति खराब हो गयी पेसो की कमी की वजह से उन्हें अपना बंगला बेचना पड़ा कहा जाता है की जिस समय उन्होंने अपना बंगला राजेश खन्ना को बेच उस रात वो बहुत रोये थे।
3 पूजा डडवाल :बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा डडवाल सलमान खान के साथ फिल्म विजेता में काम कर चुकी है हाल ही में उनकी आर्थिक स्थति इतनी खराब हो गयी थी की उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं थे इसके बाद सलमान खान उनकी मदद के लिए अगर अब पूजा अच्छी तरह से ठीक हो गयी है।
4 सतीश कॉल :अमिताभ बच्चन के साथ कमा कर चुके सतीश कॉल अपनी जिंदगी के 10 साल काफी आर्थिक तंगी झेल चुके है जनवरी 2019 में जब उनके बारे में खबर छपी पंजाब सरकार ने उनकी मदद करने के लिए ₹500000 दिए दरअसल सतीश की सारी पूंजी एक बिजनेस की वजह से खत्म हो गयी इसके बाद सतीश की हालत ऐसी बिगड़ी की उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा जब यह बात मीडिया में आई तो बॉलीवुड के कुछ लोग लोगों ने उनकी सहायता की
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YOFTt8
बॉलीवुड पर राज कर चुके ये सितारे एक समय में हो गए थे पाई-पाई को मोहताज,नंबर 2 तो था इतनी बड़ी शख्सियत !!
Reviewed by N
on
June 19, 2020
Rating:
No comments: