कभी 3 बार बिहार के मुख्यमंत्री बन चुके इस शख्स के घर वाले लॉकडाउन में हुए खाने को लेकर मोहताज ,अब लालू प्रशाद यादव के बेटे ने की मदद

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के घर वाले लॉक डाउन में दाने-दाने के मोहताज हो गया। 

3 बार थे बिहार के मुख्यमंत्री ...

इसमें परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति आ चुकी है हालांकि इसकी जानकारी होने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री के परिवार वालों से बातचीत की उनकी माली हालत देखकर तेजस्वी ने तत्काल पूर्व सीएम के परिवार को ₹100000 और पर्याप्त राशन उपलब्ध करवाया।

3 बार थे बिहार के मुख्यमंत्री ...

बता दे की  भोला पासवान बिहार के तीन बार सीएम थे भोला पासवान शास्त्री का जन्म 21 सितंबर 1914 को पूर्णिया में बेरगच्छी  में हुआ था वह ईमानदार और देशभक्त स्वतंत्र सेनानी थे बीएचयू में शास्त्री की डिग्री हासिल करने के बाद में राजनीति में सक्रिय थे भोला पासवान शास्त्री महात्मा गांधी से प्रभावित होकर स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सक्रिय हुए थे बहुत ही   गरीब परिवार से आने के बावजूद में बौद्धिक रूप से काफी सशक्त थे कांग्रेस पार्टी ने उन्हें अपना तीन बार नेता चुना और वह तीन बार सीएम बने। 

3 बार थे बिहार के मुख्यमंत्री ...

फरवरी 1968 से जून 1968 जून ,1969 से जुलाई 1969 ,और जून 1971 से जनवरी 1972 तक बिहार के सीएम बने थे भोला पासवान शास्त्री का कार्यकाल निर्विवाद था उनका राजनीतिक व्यक्ति का जीवन काफी साफ सुथरा था इंदिरा गांधी ने भोला पासवान शास्त्री को तीन बार बिहार का मुख्यमंत्री और केंद्र में भी मंत्री बनाया था मगर इनकी इमानदारी ऐसी थी की मृत्यु के उपरांत इनके खाते में पैसे भी नहीं थे कि ठीक से श्राद्ध कर्म भी करवाया जा सके। 

3 बार थे बिहार के मुख्यमंत्री ...

भोला पासवान शास्त्री का 1984 में निधन हुआ थाउनके कोई पुत्र  ना होने के कारण उनका अंतिम संस्कार उनके भतीजे किया था कहा जाता है कि भोला पासवान शास्त्री की अपनी कोई संतान नहीं थी विवाहित जरूर थे मगर पत्नी से अलग हो गए थे सरकार की ओर से भोला पासवान शास्त्री के घरवालों को इंदिरा आवास मिला है हालांकि उन्होंने कुछ भी नहीं माँगा नहीं है लेकिन इधर  लॉकडाउन  में परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया है इसकी जानकारी होने पर नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव ने उनके परिवार वालों से बातचीत की उनकी माली हालत बेहद खराब तेजस्वी ने तत्काल पूर्व सीएम के परिवार ₹100000 और पर्याप्त राशि उपलब्ध करवाया। 

3 बार थे बिहार के मुख्यमंत्री ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Y0oBZy
कभी 3 बार बिहार के मुख्यमंत्री बन चुके इस शख्स के घर वाले लॉकडाउन में हुए खाने को लेकर मोहताज ,अब लालू प्रशाद यादव के बेटे ने की मदद कभी 3 बार बिहार के मुख्यमंत्री बन चुके इस शख्स के घर वाले लॉकडाउन में हुए खाने को लेकर मोहताज ,अब लालू प्रशाद यादव के बेटे ने की मदद Reviewed by N on June 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.