कोरोना को लेकर महामारी के 511 विशेषज्ञों ने बताया अपनी निजी जिंदगी के कुछ एक्सपेरिमेंट ,यहां जाने उनके अंसार कब खत्म होगा कोरोना

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक दुनिया में करुणा का संकट गहराता जा रहा है कुछ देशों में मामले कुछ कम है लेकिन कई ऐसे  देश जहाँ पर मामला   बढ़ने का खतरा  बरकरार है। 

कहर के बीच क्या कोरोना से लड़ने वाले ...

ऐसे में न्यूयार्क टाइम्स ने महामारी के 511  विशेष्ज्ञो  के बीच एक सर्वे किया है और जानने की कोशिश की कि आने वाले दिनों में कोरोना के असर से उनकी जिंदगी कैसी होगी हालांकि विशेषज्ञ ने लोगो के लिए कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है बल्कि अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की। 

coronavirus outbreak live updates of 6th may 2020 and lockdown in ...

कुछ महामारी अभी से डॉक्टर से मिलना और छोटे समूह में शामिल होना शुरू कर दिया है लेकिन ज्यादातर महामारी विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक कोई वैक्सीनि या ट्रीटमेंट नहीं आ जाता वह बड़े कंसर्ट ,स्पोर्ट्स इवेंट ,धार्मिक कार्यक्रम में नहीं जाना  चाहेंगे   वैक्सीन आने में भी 1 साल का समय लग सकता है कई विशेषज्ञों ने कहा है कि वह भी कभी लोगों से गले नहीं मिलेंगे और हाथ भी नहीं मिलाएंगे। 

कोरोना को लेकर ग्राउंड रिपोर्टिंग ...

कोरोना संकट के दौरान हर शख्स अलग-अलग परिस्थिति में रह रहा है सब की जोखिम लेने की क्षमता ,उम्मीद अलग-अलग है इस दौरान यह भी देखना जरूरी है कि टेस्टिंग कांटेक्ट किस तरह हो रहा है एक्सपर्ट्स ने कहा है कि इन्हीं चीजों के आधार पर भी फैसले  करेंगे कि वे काफी महत्वपूर्ण अपॉइंटमेंट नहीं होने पर भी गर्मियों में डॉक्टर से मिलने जाएंगे 29  फीसदी ने कहा की  ऐसी स्थिति में 3 से 12 महीने का इंतजार करेंगे।

कोरोना वायरस की वजह से देश में हो रहे ... 

 11 फीसदी ने कहा की कि वह 1 साल से अधिक वक्त तक रुकेंगे नजदीकी की किसी जगह पर ड्राइव करके एक रात के लिए छुट्टी पर जाने के बारे में 56 फ़ीसदी एक्सपर्ट ने कहा है कि वे गर्मियों में ऐसा करना पसंद करेंगे  26 फीसदी 3 से 12 महीने बाद ऐसा करेंगे और 18 फ़ीसदी 1 साल के बाद छोटे वेकेशन पर जाएंगे 19 फ़ीसदी एक्सपर्ट्स ने कहा है कि  वे  सलून जाकर बाल कटाने के लिए साल भर से अधिक इंतजार करेंगे। 

कोरोना वायरस और भारत: वो सब कुछ जो ...

जबकि  39 फीसदी  ने कहा है कि 3 से 12 महीने तक रुकेंगे 41 फ़ीसदी ने गर्मियों में यह सैलून जाने की बात कही वहीं छोटी डिनर पार्टी को लेकर 46  फीसदी  एक्सपर्ट्स ने कहा है यह 3 से 12 महीने बाद ऐसा करेंगे जबकि 32 फ़ीसदी ने गर्मियों में ही छोटी डिनर पार्टी आयोजित करने की बात कही लेकिन 21 फीसदी एक्सपर्ट से 1 साल तक रुकने के लिए तैयार दिखे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2zhsFw6
कोरोना को लेकर महामारी के 511 विशेषज्ञों ने बताया अपनी निजी जिंदगी के कुछ एक्सपेरिमेंट ,यहां जाने उनके अंसार कब खत्म होगा कोरोना कोरोना को लेकर महामारी के 511 विशेषज्ञों ने बताया अपनी निजी जिंदगी के कुछ एक्सपेरिमेंट ,यहां जाने उनके अंसार कब खत्म होगा कोरोना Reviewed by N on June 10, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.