लालू प्रशाद यादव के 73 वे जन्मदिन पर उनके विरोधियो ने दिया उनको एक शानदार तोहफा ,73 सम्पतियो का ब्यौरा बना चिपका दिया दीवारों पर
आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव गुरुवार को अपना 73 वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस मौके पर लालू के विरोधियों ने ऐसा उपहार दिया है जिसे देख लालू परिवार के साथ-साथ उनके समर्थक भी हैरान है उपहार भी ऐसा ऐसा वैसा नहीं बल्कि जिसे हर कोई देख सकता है लेकिन इसे देखने के लिए पटना की सड़कों पर जाना होगा।
दरअसल पटना में लगे एक पोस्टर के बहाने विरोधियों ने लालू यादव की तरफ से जन्मदिन के मौके पर हमला बोला है हमला बोलने का तरीका भी थोड़ा हटके हैं पोस्टर में लालू यादव की 73 संपत्तियों का ब्यौरा दिया गया है और इसमें दावा किया गया है कि यह लालू यादव और उनके परिवार पर बिहार के साथ-साथ देश भर में 73 जगहों पर संपत्ति है इसका उल्लेख पोस्टर में किया गया है।
इस पोस्टर में संपत्ति के ब्योरे के साथ-साथ यह भी लिखा हुआ है कि लालू परिवार का संपत्तिनामा 73 वे जन्मदिन पर 73 संपत्ति श्रंखला यही नहीं पोस्टर में भी यह भी लिखा हुआ है कि राजनीतिक दलों से बटोरी गई संपत्तियों की श्रंखला और शेष है इसे शीघ्र सामने लाया जाएगा।
इसके पहले भी पोस्टर लगाकर लालू परिवार पर हमला बोला गया था इस पोस्टर को लेकर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार का कहना है कि जिसने भी यह पोस्टर लगाकर लालू परिवार की संपत्ति सार्वजनिक की है उसे धन्यवाद बिहार की जनता को यह जानना काफी जरूरत है कि गरीबों की बात करने वाले गरीबों को कैसे लूट गए।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cYUkA1
लालू प्रशाद यादव के 73 वे जन्मदिन पर उनके विरोधियो ने दिया उनको एक शानदार तोहफा ,73 सम्पतियो का ब्यौरा बना चिपका दिया दीवारों पर
Reviewed by N
on
June 11, 2020
Rating:
No comments: