कोरोना वायरस ने कर दिया AC को शोरूमो में ठप ,अब हर जगह नजर आ रहे पंखे

बड़े-बड़े शोरूमो  में पहुंचते ही आपको एयर कंडीशनर की हवा राहत भरा एहसास देती थी।

जनता कर्फ़्यू क्या किसी बड़े ...

लेकिन कोरोना के चलते  अभी हवा बदल चुकी है एयर कंडीशनर बंद है और उनकी जगह पंखों ने ले ली है नोएडा के  शिवा मोटोकॉर्प में जो की लग्जरी कारों की डीलर है करोड़ों की  कारे  बेचते  हैं लेकिन इन दिनों अपने तीनों मंजिल से शुरू में ऐसी बंद किया हुआ है भयंकर गर्मी में पंखों के भरोसे काम चल रहा है। 

छत का पंखा खरीदने और रखरखाव के लिए ...


शिवा मोटोकॉर्प  के शोरूम है कंपनी के डायरेक्टर अमित गर्ग ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी शहरों के लिए 20 से 25 पंखे  खरीदे गए हैं और  कोरोना वायरस के चलते यह किसी एक शोरूम की कहानी नहीं है तमाम ऐसे शोरूम और फैक्ट्रियां इन दिनों एयर कंडीशनर को बंद कर पंखों से काम चला रहा है और इसी वजह से बाजार में पंखों की जबरदस्त मांग बनी हुई। 

How to increase the speed of your fan | 25 + 5 रुपए में ...

ओरियंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड  एक्ज्यूटिव  वाइस प्रेसिडेंट अतुल जैन  ने एक समाचार एजेंसी  बताया कि अप्रैल महीने के मुकाबले मई में पंखों के लगभग 60 से ज्यादा 70  फीसदी  ज्यादा रही है जो की  कंपनी के उम्मीद से बेहतर है जैन ने बताया कि पंखों की श्रेणी में पेडेस्टल फैन  और टेबल फैंस की मांग ज्यादा है। 

Be Cool: These are the best tips to make your Ceiling Fan work ...

 उन्होंने बताया की शोरूम और फैक्टरी आदि से पंखों के काफी ज्यादा मांग आ रही है कोरोना वायरस के चलते अप्रैल में बिक्री लगभग  शून्य  रहने के बावजूद ओरिएंट इलेक्ट्रिक उम्मीद है कि इस साल बिक्री का आंकड़ा पिछले साल के आंकड़े के बराबर पहुंच जाएगा देश में  पंखो का कारोबार  550  से 600 करोड़ सालाना का है इसमें ओरिएंट कंपनी की हिस्सेदारी लगभग 19 से 20  फीसदी  के आसपास है। 

एयर कंडीशनर को चलाने के विभिन्न ...

कंपनी का मानना है कि मॉल शोरूम और फैक्ट्रियों आदि मांग के चलते आने वाले 1 से 2 महीने के दौरान देश में पंखों की बिक्री जोरदार रहेगी कोरोना के चलते एसी के कारोबार को तगड़ा झटका लगा है   लेकिन इसके साथ ही पंखों का दायरा बढ़कर शो रूम तक जा पहुंचा है अब यह देखना है कि आखिर कब तक होकर भरोसे शोरूम काम चला पाते हैं। 

8 possible reasons behind AC not cooling properly - Ideas by Mr Right

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fe6u9x
कोरोना वायरस ने कर दिया AC को शोरूमो में ठप ,अब हर जगह नजर आ रहे पंखे कोरोना वायरस ने कर दिया AC को शोरूमो में ठप ,अब हर जगह नजर आ रहे पंखे Reviewed by N on June 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.