कोरोना वायरस के संकट से पूरी दुनिया परेशान है ऐसे में आसमान से एक बार फिर आफत आने वाली है।
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि ऐसे उल्का पिंड की पहचान की है जो धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा है एजेंसी ने अपने अलर्ट में कहा है कि एक करीब आधा किलोमीटर बड़ा एक उल्का पिंड धरती की तरफ तेजी से आ रहा है इसकी रफ्तार करीब 5 . 2 किलोमीटर प्रति सेकंड है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह उल्का पिंड 6 जून धरती की कक्षा में दाखिल होगा यह उल्कापिंड अमेरिका की एंपायर स्टेट बिल्डिंग से भी बड़ा है नासा ने इस उल्कापिंड रॉक 1 63348(2002 NN4) रखा है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह 6 जून को पृथ्वी की सतह यह बहुत करीब से गुजरेगा इसकी संभावित लंबाई 250 -270 मीटर है और चौड़ाई 135 मीटर है यह उल्कापिंड सूर्य के करीब से गुजरता हुआ धरती की कक्षा में दाखिल हो रहा है।
बीती 21 मई को भी डेढ़ किलोमीटर बड़ा उल्कापिंड धरती के काफी करीब से होकर गुजरा था वैज्ञानिकों कहना है कि इस उल्कापिंड की धरती से टक्कर होने की संभावना नहीं है लेकिन इस पर नजर रखना जरूरी है क्योंकि कभी-कभी गुरुत्वाकर्षण के चलते इस तरह के उल्का पिंड पृथ्वी के परिवेश में आखिरी समय में भी प्रवेश कर जाते हैं।
नासा के मुताबिक रॉक 163348 (2002 NN4) उल्कापिंड धरती के पास रविवार को सुबह 8:20 पर गुजरेगा धरती कितने पास इतना बड़ा कोई उल्का पिंड इसके बाद साल 2024 में ही गुजरेगा इसकी गति 5. 2 किलोमीटर प्रति सेकंड है यानी यह उल्कापिंड 11,200 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आ रहा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XW8CvK
धरती के करीब आ रही है आसमान से बड़ी आफत ,वैज्ञानिको ने दी ये जानकारी
Reviewed by N
on
June 04, 2020
Rating:
No comments: