बैन होने के बाद टिकटॉक की तरफ से आये ये बयान ,भारतीय यूजर्स के डाटा को लेकर दिए बयान

भारत और चीन विवाद के बीच सोमवार को भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया। 

TikTok Ban in India: A timeline of events that led to the app's ...

इसमें  केंद्र सरकार ने 59 चाइनीज ऐप्स पर सुरक्षा का हवाला देते  हुए भारत में प्रतिबंध लगा दिया इन सभी ऐप्स में सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप टिक- टॉक है इसके भारत में करोड़ों यूजर्स है इस बयान के बाद वीडियो मेकिंग एप टिक टॉक इंडिया ने एक बयान जारी किया है। 

सोशल मीडिया पर TIK TOK बैन कराने की ...

ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए टिक टॉक इंडिया के हेड निखिल गांधी ने कहा है कि भारत सरकार ने 59 एप्स को बैन करने का फैसला लिया है हम इस आदेश को मान रहे हैं इसके लिए हम सरकारी एजेंसियों से भी मुलाकात करेंगे और अपनी सफाई पेश करेंगे उन्होंने कहा कि टिक टॉक भारत के कानून का सम्मान करता है हमने  भारत के लोगों को का डाटा चीनी सरकार समेत किसी भी सरकार को नहीं भेजा है अगर हमसे ऐसा करने को   कहा  भी जाता है तो फिर भी हम ऐसा नहीं करेंगे। 

Tik Tok Challenge 12 Year Boy Commit Suicide Wearing Mangalsutra ...

 टिकटॉक  की तरफ से बयान दावा किया गया है कि टिक -टॉक  14 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है और इस पर लाखों करोड़ों यूजर्स है जिनमें  आर्टिस्ट  ,स्टोरी टेलर, टीचर है जो अपनी रोजमर्रा की रोजी रोटी के लिए इस पर निर्भर है टिक टॉक ने यह भी दावा किया है कि मैं बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो पहली बार इंटरनेट यूज कर रहे हैं सरकार के  बैन  के बाद गूगल टिकटोक समेत सभी बैन  एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है  बैन किए गए एप्स एप्पल स्टोर एप डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं है। 

TikTok Archives - IHM

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eOyZei
बैन होने के बाद टिकटॉक की तरफ से आये ये बयान ,भारतीय यूजर्स के डाटा को लेकर दिए बयान बैन होने के बाद टिकटॉक की तरफ से आये ये बयान ,भारतीय यूजर्स के डाटा को लेकर दिए बयान Reviewed by N on June 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.