नेपाल को भारत के साथ उलझा चीन ने कर लिया उसके एक गांव पर कब्जा ,यहां जाने क्या है पूरा माजरा

चीन की चालबाजी  नेपाल अब  फंस चुका है। 

China has taken over the Rui Village in North Gorkha of Nepal ...

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली भारत के खिलाफ नक्शा बदलने में लग रहे लेकिन चीन ने उसको धोखा देते उतरी  गोरखा  के रूई गांव पर कब्जा कर लिया मिली जानकारी के अनुसार  ओली  ने इसी बात को दबाने के लिए कालापानी ,लिपुलेख और  लिम्पियाधुरा का मुद्दा उठाया था। 

Chinese Beauty Trapped Nepali PM Oli Taken steps Against India ...

जानकारों ने बताया कि नेपाल सरकार ,कानूनविद, बुद्धिजीवी और नागरिक कालापानी ,लिपुलेख और   लिम्पियाधुरा क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण के बारे में  बात करने में व्यस्त हैं जबकि  गोरखा  गांव में चीन के अतिक्रमण की बातों को वहां की सरकार ने छिपा दिया है और गोरखा का रुई  गांव जो गोरखा के  रुई भोट  के अंतर्गत आता है। 

किसी की क्या मजाल जो छेड़े दिलेर को ...

अब चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत के कब्जे में आ गया है सरकार की घोर लापरवाही और सरकारी अधिकारियों की उदासीनता की वजह से इस गांव में चीनी ने घुसपैठ करते हुए कब्जा कर लिया हालांकि रुई गांव क्षेत्र नेपाल के मानचित्र में शामिल है लेकिन वह पूरी तरह से चीनी नियंत्रण में है ययहां के सीमा स्तंभों को अतिक्रमण को वैध बनाने के लिए हटा दिया गया है। 

Nepal-India ties shouldn't deteriorate; China no substitute to ...

   इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2CxfwAB
नेपाल को भारत के साथ उलझा चीन ने कर लिया उसके एक गांव पर कब्जा ,यहां जाने क्या है पूरा माजरा नेपाल को भारत के साथ उलझा चीन ने कर लिया उसके एक गांव पर कब्जा ,यहां जाने क्या है पूरा माजरा Reviewed by N on June 22, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.