भारत ने बना ली कोरोना की दवा ,गंभीर मरीजों पर हुआ दवा का सफल परीक्षण

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कोरोना मरीजों के लिए तैयार की गई  सैफई  चिकित्सा विश्वविद्यालय  राज  नर्वाण बटी पर को बनाने की हरी झंडी दे दी है। 

आयुर्वेद की इस तकनीक से कोरोना वायरस ...

एलोपैथी और आयुर्वेद के घटक  से  तैयार एलोवेदिक   वटी का  कोरोना के गंभीर मरीजों पर प्रयोग सफल हो रहा है मंगलवार को प्रेस वार्ता में चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर राजकुमार ने बताया कि पहले चरण में यह दवा केवल कोरोना संक्रमित अस्पतालों में के लिए बनाई जाएगी बाजार में इसकी उपलब्धता  अगले चरण में हो सकेगी। 

Know Best Remedies of Covid-19

कुलपति प्रोफेसर राजकुमार ने बताया कि उन्होंने ऋषिकेश के आयुर्वेदाचार्य योगीराज  निर्वाण देव के साथ मिलकर शोध करके  राज निर्वाण वटी  तैयार की है आयुर्वेद के 12 और  एलोपैथ के 1 घटक को मिलाकर पहले  काढ़ा तैयार किया गया सकारात्मक परिणाम आने के बाद इसे  वटी के रूप में बनाया गया इसका कोरोना संक्रमित 40 गंभीर मरीजों पर परीक्षण किया गया जिसमें 9 मरीज  60  बरस के ऊपर के उम्र वाले और 8 मरीज दमा ,शुगर ,कैंसर और दिल की बीमारी से ग्रस्त  थे। 

Corona Virus Ayurveda Cure Jaipur Corona SMS - आयुर्वेद ...

 बटी देने के बाद  26 मरीज की रिपोर्ट पांचवें दिन नेगेटिव आ गई 4 मरीज दसवें दिन ठीक हो गए और बाकी 10 मरीजों का उपचार चल रहा है यह रिपोर्ट आईसीएमआर को भेजी गई तो वहां से दवा बनाने की अनुमति मिली है उन्होंने बताया कि जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य मंत्री को दी गई है उन्होंने इसे कोरोना संक्रमति अस्पतालों के लिए तैयार करने को कहा है संक्रमितों की संख्या घटने के साथ दवा बनाने में घटको की उपलब्धता के हिसाब से इसे  बाजार के लिए तैयार किया जायेगा। 

Swine Flu Cure With Ayurveda And Yoga. - आयुर्वेद और ...


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2An9FNf
भारत ने बना ली कोरोना की दवा ,गंभीर मरीजों पर हुआ दवा का सफल परीक्षण भारत ने बना ली कोरोना की दवा ,गंभीर मरीजों पर हुआ दवा का सफल परीक्षण Reviewed by N on June 10, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.