प्ले स्टोर से इन भारतीय एप को डिलीट करने पर गूगल को यूजर्स ने सुनाई खरी- खोटी ,यहां देखे लोगो के कुछ रिएक्शन
गूगल प्ले स्टोर से वायरल हुई एप्स 'रिमूव चाइना एप्स' को डिलीट करने पर भारतीय यूजर्स काफी नाराजगी जारी कर रहे हैं।
ट्विटर पर लोग ऐसे भड़ास निकाल रहे हैं यहां हैशटैग के साथ ‘googleplaystore’ट्रेंड कर रहा है जानकारी के लिए बता दे कि यह लगातार दूसरी बार हुआ है जब गूगल ने किसी ऐप को डिलीट किया है इससे पहले कल ही गूगल प्ले स्टोर से टिकटॉक को टक्कर देने वाली 'मित्रों ऐप' को भी रिमूव कर दिया गया है।
Why Google Play Store is supporting China too much ?first he has increase Tik Tok rating and then he Suspense "Remove China app" and other Indian apps.I will requesting to Government please take action on Google Play Store@PMOIndia pic.twitter.com/FHNdHZu8mq
— Abhijit Rao (@AbhijitRao16) June 3, 2020
गुस्सा हुए यूजर्स का कहना है कि गूगल चीन से मिला हुआ है और उसे अपना लोगों बदल देना चाहिए कुछ यूजर सवाल कर रहे है गूगल किसी एप को कैसे डिलीट कर करता है जिसे 4. 9 स्टार रेटिंग मिली हो एक यूजर लिखता है कि गूगल ने प्ले स्टोर से टिकटॉक के 8 मिलियन यानी 8 लाख रिव्यू को डिलीट किया है अब उसने' मित्रों ' और 'रिमूव चाइना ऐप 'को भी हटा दिया है।
— 💪🎭......🎭💪 (@vinod_kr786) June 3, 2020
जानकारी के लिए बता दें कि फोन से चाइनीस ऐप को डिलीट करने वाली एप को भारतीयों ने काफी पसंद किया है और इसे 10 दिनों में 10 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया है इस ऐप कोजयपुर के डेवलपर' वन टच ऐप्स' ने बनाया है।
Viral Indian mobile app with a 4.9 rating and 5 million+ downloads called 'Remove China Apps’ becomes unavailable on the Google Play Store 😯 Is google trying to safe guard China based apps? #GooglePlayStore pic.twitter.com/smGMRTO2Hk— CORONA WARRIOR MAYANK CHAUDHARY 🇮🇳 (@IamMayank_) June 3, 2020
भारत में चीनी एप्स और प्रोडक्ट को बा काट करने के मकसद से लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है तो इस स्मार्टफोन में मौजूद चाइनीज ऐप्स को स्कैन करके उन्हें डिलीट किया जा सकता है इसमें कहा गया है कि चाइनीज ऐप्स यूजर्स के लिए सिक्योर नहीं है और ऐसे एप्स को स्कैन करने के बाद सेलेक्ट कर के फोन से अनइंस्टाल किया जा सकता है।
After removing the negative reviews from tiktokand removing apps like 'remove china apps' and 'mitron' from #GooglePlayStore google will be like pic.twitter.com/6olW48rJTh— Name Cannot be Blank (@HimanshuJcbic) June 3, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/375o6BB
प्ले स्टोर से इन भारतीय एप को डिलीट करने पर गूगल को यूजर्स ने सुनाई खरी- खोटी ,यहां देखे लोगो के कुछ रिएक्शन
Reviewed by N
on
June 04, 2020
Rating:
No comments: