जन्मदिन स्पेशल :काली साड़ी में टीना को देख अनिल अम्बानी हो गए थे फ़िदा ,यहां जाने उनकी इंट्रस्टिंग लव स्टोरी के बारे में
रिलायंस ग्रुप के फाउंडर धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल अंबानी 61 साल के हो गए।
4 जून 1959 को मुंबई में जन्मे अनिल अंबानी की लव स्टोरी किसी फिल्म कहानी से कम नहीं है अनिल अंबानी गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस टीना मुनीम से लव मैरिज की है उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उन की लव स्टोरी के बारे में बताते हैं।
अनिल अंबानी ने टीना को पहली बार 1986 में शादी के दौरान देखा था दरअसल अनिल की नजर उस शादी में टीना पर इसलिए पड़ी थी क्योंकि पूरी पार्टी में टीना ही थी जो ब्लैक साड़ी में नजर आ रही थी काली साड़ी में टीना को देख कर वो उन पर फ़िदा हो गए और काफी देर तक उन्हें देखते ही रहे इस मुलाकात का जरिया टीना का भतीजा करण बना था उस दौर में टीना बॉलीवुड की बड़ी स्टार थी।
उस दौर में बॉलीवुड टीना बॉलीवुड की बड़ी स्टार थी अनिल से पहली मुलाकात के समय तक रिलायंस के बारे में कुछ भी नहीं सुना था हालांकि टीना का कहना है कि पहली मुलाकात में अनिल उन्हें काफी पसंद आ गई थी अनिल और टीना की दूसरी मुलाकात अमेरिका में हुई जो नॉर्मल रही लेकिन टीना लगातार अनिल को अवार्ड कर रही थी वे उनसे मिलना नहीं चाहती थी जब अनिल की जिद के कारण में उनसे मिली तो उनकी सादगी से बहुत प्रभावित हुई।
टीना मुनीम ने अनिल को अपने बहुत करीब पाया उधर अनिल तो उनको पहले से ही पसंद करने लगे थे इसके बाद दोनों ने कई महीनों तक एक-दूसरे को डेट किया इस समय तक टीना ने बॉलीवुड से दूरी बना ली थी इधर अनिल अंबानी ने जब टीना के बारे में अपने परिवार को बताया तो वह इस रिश्ते के खिलाफ थे वे नहीं चाहते थे कि कोई एक्ट्रेस उनकी घर की बहू बने फैमिली प्रेशर के चलते अनिल ने टीना से दूर होने का फैसला किया मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब अनिल ने टीना को यह फैसला बताया तो उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया हालांकि इससे टीना को गहरा धक्का लगा था इसी बीच टीना बॉलीवुड छोड़कर इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करने अमेरिका चली गई।
हालांकि इस लव स्टोरी का क्लाइमेक्स नहीं बल्कि कुछ और था 1989 में अमेरिका के भूकंप आया था उस वक्त टीना वही थी अनिल ने किसी तरह टीना का नंबर खोज कर उन्हें फोन किया फोन पर अनिल ने केवल टीना से पूछा कि क्या तुम ठीक हो टीना का जवाब मिलते ही कोई और बात किए बगैर अनिल ने फोन काट दिया।
अनिल के बर्ताव से टीना हैरान रह गई थी और टीना से भी रहा नहीं गया और दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हो गई काफी सोच-विचार करने के बाद अनिल ने अपने परिवार से कह दिया कि वे टीना से ही शादी करेंगे और आखिरकार वह अपनी फैमिली को मनाने में कामयाब रहे।
इसके बाद दोनों के परिवार एक-दूसरे से मिले हो शादी की तैयारी हो गई इस अनिल के बर्ताव से टीना हैरान रह गई थी टीना से भी रहा नहीं गया और दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हो गई काफी सोच-विचार करने के बाद अनिल ने अपने परिवार से कह दिया कि वे टीना से ही शादी करेंगे और आखिरकार वह अपनी फैमिली को मनाने में कामयाब रहे इसके बाद दोनों की परिवार एक-दूसरे से मिले हो शादी की तैयारी हो गई इस अनिल के बर्ताव से टीना हैरान रह गई थी ना इसे भी रहा नहीं गया और दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हो गई।
काफी सोच-विचार करने के बाद अनिल ने अपने परिवार से कह दिया कि वे टीना से ही शादी करेंगे और आखिरकार वह अपनी फैमिली को मनाने में कामयाब रहे इसके बाद दोनों की परिवार एक-दूसरे से मिले हो शादी की तैयारी हो गई इसके बाद दोनों की परिवार एक-दूसरे से मिले हो शादी की तैयारी हो गई इस तरह फरवरी 1991 में दोनों की शादी के बंधन में बंध गए अनिल और टीना के दो बेटे जय अनमोल और जय अंशुल है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eMn7J3
जन्मदिन स्पेशल :काली साड़ी में टीना को देख अनिल अम्बानी हो गए थे फ़िदा ,यहां जाने उनकी इंट्रस्टिंग लव स्टोरी के बारे में
Reviewed by N
on
June 04, 2020
Rating:
No comments: