नवाजुद्दीन सिद्धकी के भाई पर लगाया उनकी ही भतीजी ने योन उत्पीड़न का आरोप तो एक्टर की पत्नी का आया ये रिएक्शन

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी बीते कुछ दिनों से पत्नी को तलाक को नोटिस को लेकर काफी चर्चा में है। 

पत्नी की जासूसी से वेट्रेस के साथ वन ...

लेकिन हाल ही में नवाजुद्दीन  से संबंधित है और एक बड़ी खबर आई है और उनकी भतीजी ने उनके  बड़े भाई के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है इस मामले को लेकर उनके भतीजी  ने नई दिल्ली के जामिया पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवाई है इस मामले पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्धकी ने भी ट्वीट किया है साथ ही कहा कि यह तो केवल शुरुआत है इसके आगे और कुछ भी काफी खुलना बाकी है। 

तलाक के कगार पर पहुंची नवाजुद्दीन की ...

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने अपने ट्वीट में लिखा था 'यह तो केवल शुरुआत है भगवान आपके समर्थन के लिए बहुत 'धन्यवाद' अभी और कुछ बहुत खुलेगा हैरान करने वाला है यह कि मैं केवल मैं ही नहीं हूं जो  चुपी  में संघर्ष कर रही थी चलो देखते हैं और कितनी सच्चाई को पैसों से खरीदा जाएगा और वे सभी जो घूस लेते रहेंगे 'बता दें की आलिया सिद्दीकी यहीं नहीं  रुकी  उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा 'इस अपराध के बारे में कौन जानता था और कोण शांत रहा समय आप सभी को   बताएगा चलिए देखते हैं किस अपराध के लिए और ना बताने के लिए सजा मिलेगी और  किसे  जाने दिया जाएगा '

i7 News- हिन्दी समाचार - Latest Hindi khabare-Hindi News

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया में आगे लिखा किसी भी बच्चे का जीवन से ज्यादा जरूरी नहीं है उदास करने वाले बच्चे को बिना किसी सहारे के लिए खुद के लिए खड़ा होना पड़ा बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने इस मामले को लेकर एक दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि यह मामला उस समय का है जब मैं 9 साल की थी मेरे माता-पिता का तलाक उस समय हो गया था जब मैं 2 साल की थी मैं उसके बाद अपनी सौतेली मां के साथ रहने लगी  मुझे काफी टॉर्चर किया गया उस समय काफी छोटी थी और बहुत सारी चीजों के बारे में इतना समझ नहीं थी लेकिन जब मैं बड़ी हुई तब जाकर मुझे एहसास हुआ कि मेरे साथ मेरे चाचा ने गलत किया है उनका टच करना मुझे गलत तरह से था। 

i7 News- हिन्दी समाचार - Latest Hindi khabare-Hindi News

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2U6WcQw
नवाजुद्दीन सिद्धकी के भाई पर लगाया उनकी ही भतीजी ने योन उत्पीड़न का आरोप तो एक्टर की पत्नी का आया ये रिएक्शन नवाजुद्दीन सिद्धकी के भाई पर लगाया उनकी ही भतीजी ने योन उत्पीड़न का आरोप तो एक्टर की पत्नी का आया ये रिएक्शन Reviewed by N on June 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.