जाल में फंसे हुए लंगूर के बच्चे को किसानो ने बचा ऐसे दिखाई इंसानियत ,लेकिन ऐसा क्या है इस वीडियो में जो शेयर होने के मिनटों में हो गया वायरल
लंगूर के बच्चे का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में लंगूर के बच्चे का गर्दन जाल में फंसा है और गांव के कुछ लोग इस बच्चे को गर्दन से जाल से निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
जैसे जैसे बच्चे को जाल से निकाला जाता है फिर उसे उसकी मां के पास जाकर छोड़ दिया जाता है जैसे ही लंगूर अपने बच्चे को देखती है बिना समय गवाएं गोद में लेकर जंगल की तरफ भाग जाती है।
आपको बता दें कि यह वीडियो 2019 का है लेकिन ट्विटर पर एक बार फिर से शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुधा रामेन ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा 'जो लोग बिना हल्ला मचाए किसी की सहायता करते हैं असल में वह हीरो है ''साथ ही उन्होंने किसानों ने लंगूर के बच्चे को कितने प्यार से बचाया और साथ ही उसे अपनी मां से मिलवाया '
'इस वीडियो को लोगों को काफी प्यार मिल रहा है और इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा लेंगे कि शेयर के कुछ घंटे के अंदर ही इस वीडियो पर 3000 से अधिक लाइक और 900 से अधिक री ट्वीट मिल चुके हैं सिर्फ इतना ही नहीं अब तक इस वीडियो को 44 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।
Those who help the voiceless are the real heroes. These farmers saved the little langur. The troop is waiting at a distance for the little one to join them, letting the men to work. Don't miss to watch the mother's reaction at the end. Via FB. pic.twitter.com/sGuTWHZaNF— Sudha Ramen IFS 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) June 11, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2zryl6P
जाल में फंसे हुए लंगूर के बच्चे को किसानो ने बचा ऐसे दिखाई इंसानियत ,लेकिन ऐसा क्या है इस वीडियो में जो शेयर होने के मिनटों में हो गया वायरल
Reviewed by N
on
June 13, 2020
Rating:
No comments: