बाबा रामदेव का दावा ,पतंजलि में तैयार हो गयी कोरोना की दवाई ,जल्द ही करेंगे पेश

योग गुरु बाबा रामदेव ने दावा किया है कि पतंजलि आयुर्वेद कोरोना के इलाज में कारगर 100 फीसदी दवा दवा बना ली है। 

Coronavirus In Uttarakhand Latest News : Baba Ramdev Patanjali ...

इस समय दवा का परीक्षण चल रहा है जल्दी ही इसे वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ लोगों के सामने पेश किया जाए  उन्होंने  दावा किया कि उनकी दवाओं के उपयोग योगासन, शाकाहारी भोजन और शुद्ध अहिंसक जीवन अपना कर करना संक्रमण का  सो फीसदी  का इलाज किया जा सकता है इन दवाओं के निर्माण में तुलसी ,अश्वगंधा जैसी सो जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है। 

Ratlam News In Hindi : Baba Ramdev's effigy burnt against ...

 एक वेबसाइट से सोमवार को विशेष बातचीत करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोना मनुष्य की गलत आचार विचार और हिंसक भोजन का परिणाम है अगर मनुष्य अहिंसक तरीके से जीवन जीए शुद्ध सात्विक भोजन करें अपना आचार विचार और व्यवहार ठीक रखें तो उसे कोरोना जैसी महामारी का कभी सामना नहीं करना पड़ेगा बाबा रामदेव ने एक लाइव कार्यक्रम में योगासनों  को करके दिखाया जिनके  माध्यम से कोई भी व्यक्ति स्वयं को रोग मुक्त  रख सकता है उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को आजीवन निरोगी  रहने के लिए 3 से 5 मिनट प्राणायाम ,10 मिनट कपालभाति ,अनुलोम-विलोम ,भ्रामरी और ओम का उच्चारण करना चाहिए। 

कोरोना का इलाज आयुर्वेद में संभव ! |

उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति को सूर्य नमस्कार आसन भी 10 से 15 मिनट कर ले उससे पूरे दिन में स्वस्थ रहने की ऊर्जा मिल जाती है ऐसे लोग किसी बीमारी के जाल में नहीं फंसते उन्होंने कहा कि यह  शून्य बजट में स्वस्थ रहने का एकमात्र कारगर उपाय है बाबा रामदेव कभी स्वदेशी जैसा कोई आंदोलन चलाएंगे इस सवाल पर बाबा रामदेव ने उन्हें देखकर यह बहुत कष्ट होता है। 

रामदेव के पतंजलि को मिली वैदिक स्कूल ...

 यह भारत जैसे कृषि प्रधान देश को दूसरे देशों से आयात किया हुआ  तेल पर निर्भर रहना पड़ता है उन्होंने कहा कि भारत को आने वाले समय में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करना है तो उसके लिए स्वदेशी को ही मूलमंत्र  बनाना पड़ेगा इसके लिए  एक -एक कर क्षेत्र चुने जा सकते और उन पर क्रम  से कार्यवाही की जा सकती है। 

योग के शोर के बीच महर्षि पतंजलि की ...

बाबा रामदेव ने कहा कि देश की सरकार होती है कोई भी मां बाप अपने बच्चे को कभी शराब नहीं सरकारों को राजस्व के मोह से दूर हुए शराब जैसी चीजों पर रोक लगानी चाहिए। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36Rt19j
बाबा रामदेव का दावा ,पतंजलि में तैयार हो गयी कोरोना की दवाई ,जल्द ही करेंगे पेश बाबा रामदेव का दावा ,पतंजलि में तैयार हो गयी कोरोना की दवाई ,जल्द ही करेंगे पेश Reviewed by N on June 02, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.