पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर किया ,इस काम को नहीं करने के लिए वो पड़े थे रिया के पीछे

सुशांत सिंह राज की राजपूत की मौत के मामले में जांच कर रही मुंबई पुलिस ने यशराज फिल्म्स को पत्र लिखकर राजपूत के साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट का ब्यौरा मांगा है। 

Photos: सुशांत स‍िंह राजपूत की Girlfriend ...

एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सुशांत की दोस्त अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने बृहस्पतिवार को पुलिस के सामने दिए अपने बयान में बताया था कि सुशांत ने यशराज फिल्म के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था और उन्हें भी इस बैनर के साथ काम करना बंद करने को कहा था। 

Sushant Singh Rajput Death: सुशांत की रूमर्ड ...

काय पो छे ;एम एस धोनी और  छिछोरे  जैसी फिल्मों में काम कर चुके सुशांत  अपने घर में मृत पाए गए थे अधिकारी ने बताया पुकीस इस मामले में जांच कर रही है उन्होंने बताया बांद्रा पुलिस ने इस मामले में अब तक सुशांत के परिजनों और उनकी करीबी दोस्तों तथा कास्टिंग निर्देशक में 13 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए हैं। 

rhea chakraborty quarantine time pass at home video went viral on ...

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया  पेशेवर कोण  के मद्देनजर पुलिस ने कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस को पूछताछ के लिए संपर्क करना शुरू किया है इसके तहत पुलिस ने बृहस्पतिवार को यशराज फिल्म्स को पत्र भेजकर उन सभी करारनामा का ब्यौरा मांगा है जिस जो उसने अभिनेता  के साथ की थी हमने उन कॉन्ट्रैक्ट की प्रतियां भी मांगी है जो यशराज फिल्म ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ किए थे अधिकारी ने बताया कि अगले कुछ दिनों में पुलिस उनको लोगों को बुला भी सकती है जिन्होंने अपनी फिल्मों के लिए अभिनेता और प्रोडक्शन हाउसों में करार कराने की भूमिका निभाई थी। 

Maharashtra News in Hindi, महाराष्ट्र समाचार ...

सुशांत ने यशराज की दो फिल्मों में काम किया था 2013 में मनीष शर्मा निर्देशित 'शुद्ध देसी रोमांस 'और 2015 में मैं दिबाकर बैनर्जी निर्देशित 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी 'थी यशराज बैनर के साथ सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी फिल्म 'पानी' हो सकती थी इसका निर्देशन शेखर कपूर करने  वाले थे  हालांकि खबरों के अनुसार यशराज फिल्म्स ने फिल्म को रोक दिया। 

Sushant Singh | सुशांत सुसाइड केस: रिया का ...

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिया चक्रवर्ती ने   को बांद्रा थाने में अपना बयान दर्ज कराया उन्होंने कहा वे करीब नो घंटे तक थाने में रही जांच अधिकारी ने उनसे सुशांत  की पेशेवर जिंदगी समेत अनेक   कोणों  पर पूछताछ की रिया ने बताया कि सुशांत ने यशराज फिल्म के साथ अपना करार खत्म कर लिया था और उनसे भी  यशराज  के साथ काम बंद करने को कहा था रिया  पुलिस को बताया कि यह काफी पुरानी बात है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hKBeRK
पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर किया ,इस काम को नहीं करने के लिए वो पड़े थे रिया के पीछे पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर किया ,इस काम को नहीं करने के लिए वो पड़े थे रिया के पीछे Reviewed by N on June 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.