व्हाट्सएप को लेकर हाल ही में चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
एक रिसर्च ने बताया है कि व्हाट्सएप यूजर्स का नंबर गूगल सर्च में मौजूद है और कोई भी सर्च करके मैसेज कर सकता है दरअसल यह गड़बड़ी व्हाट्सएप के 'क्लिक टू चैट' पिक्चर की वजह से हो रही है व्हाट्सएप के इस फीचर से यूजर यूआरएल लिंक किया क्यूआर कोड क्रिएट कर सकते हैं इससे दूसरे लोग बिना नंबर मांगे कांटेक्ट में नंबर सेव किए लिंक या कोड का इस्तेमाल करके उनसे कनेक्ट रह सकते हैं वैसे ये फीचर चीजों को बहुत आसान बनाता है खासतौर पर उनके लिए जो व्हाट्सएप बिजनेस के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन इसको लेकर सोचने वाली बात यह है कि से आपका नंबर पब्लिक हो जाता है और कोई भी इसे गूगल पर सर्च कर सकता है।
इस बारे में कई बहस चल रही है कि क्या व्हाट्सएपने जानबूझकर किया है या फिर यह एक बग है लेकिन गूगल ने एल्गोरिदम क्या किया कि 'क्लिक टू चैट 'के मेटाडाटा से सारे फोन नंबर निकालिए जो कि फिर गूगल सर्च इंडेक्स में सेव हो गए हेड पोस्ट से हुई बातचीत में सिक्योरिटी रिसर्च ने इसे एक तरह का लीक मामला बताया है वही फेसबुक व्हाट्सएप का कहना है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है।
गूगल सर्च रिजल्ट में वही है जो यूजर्स ने खुद पब्लिक करने के लिए सिलेक्ट किया है हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह किसी तरह का लीक का मामला है या कुछ और है लेकिन जरूरी है यह वह व्हाट्सएप यूजर्स को नहीं पता है कि क्लिक टू चैट यूज करने से उनका नंबर गूगल सर्च इंडेक्ड में आ रहा है जो कि जोखिम भरा है उसके साथ ही इस के साथ ही स्पैम आने का खतरा भी बढ़ जाएगा अगर आपको भी डर है कि कहीं आप का भी नंबर गूगल पर ना आ जाए तो इसका बचने का एक तरीका यही है कि कि आप 'लीक टू चैट 'फीचर का इस्तेमाल ना करें।
इसके अलावा अगर आपने पहले इसका इस्तेमाल कर लिया है तो आपको इसे मैनुअली से डिलीट करना होगा इसके लिए आपको एक्सेसिबल वेबसाइट से किसी भी 'क्लिक टू चैट 'के लिंक को खुद ही डिलीट करना होगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MO73uy
गूगल पर शो हो रहा है सभी व्हट्सएप यूजर्स का फोन नम्बर ,खुद को ऐसे बचाये इस मुसीबत से
Reviewed by N
on
June 11, 2020
Rating:
No comments: