डोनाल्ड ट्रम्प का दावा ,अमेरिका ने बना ली है वेक्सीन ,भारतीय फिजिशियन की देख रेख में हो रहा है ट्रायल

अमेरिका ने चीन को बड़ी शिकश्त देते हुए कोरोना वायरस की वैक्सीन को बना लिया है। 

अमेरिका ने बना ली कोरोना वायरस की ...

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक टीवी चैनल पर दावा किया है कि अमेरिका ने कोरोना वायरस की दो लाख  डोज तेयार कर ली है इस वैक्सीन का फाइनल ट्रायल एक भारतीय डॉक्टर की देखरेख में हो रहा है जैसे ही इस ट्रायल का नतीजा आएगा जाएगा वैसे ही इस वेक्सीन  की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी ट्रंप के इस दावे से पूरी दुनिया एक सुखद आश्चर्य हो रहा है। 

Coronavirus Vaccine Updates America Vaccination Trial Get Success ...

लेकिन चीन ने अभी तक ट्रंप के दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने सलाहकारों के साथ बैठक जरूर की है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है  कोरोना वायरस वेक्सीन को लेकर बुधवार को बड़ी बैठक हुई अमेरिका में इस वैक्सीन के 2 मिलियन से ज्यादा  डोज तैयार है अगर ये वेक्सीन जाँच  सुरक्षा  में पास हो जाते है   इन्हें ट्रांसपोर्टेशन शुरू कर दिया जाएगा। 

सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने तैयार की ...

ट्रंप ने कहा कि हमने गुरुवार को कोरोना वायरस वैक्सीन पर एक बैठक की थी हम अब अविश्वसनीय रूप से अच्छा कर रहे हैं हमें बहुत ही अच्छे सकारात्मक आश्चर्यजनक नतीजे देखने को मिल सकते हैं वैक्सीन को लेकर बहुत प्रगति हो रही है उन्होंने दावा किया है कि अगर यह सुरक्षा जांच को पूरा कर लेती है तो हमारे पास 2 मिलियन से ज्यादा डोज तैयार है। 

Vaccine can come in India by the end of the year, only one drop ...

 वास्तव में हम इसके परिवहन और लॉजिस्टिक के लिए तैयार है ध्यान रहे  डोनाल्ड  ट्रंप ने इससे पहले कहा था यह कोरोना  का टिका  इस साल के आखिर तक उपलब्ध हो जाएगा यह भी कहा था कि अमेरिकी सरकार ने  रेमडसीवीर  दवा के पीछे अपनी पूरी ताकत लगा रही है इस दवा ने कोरोना वायरस के कारण होने वाली बीमारी के इलाज में अच्छे नतीजे दिए हैं। 

City Scientist Faraj Engaged In Developing Corona Vaccine In ...

अमेरिका में कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज के लिए फाइनल क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है और इसकी तीसरे चरण में पॉजिटिव रिजल्ट आए हैं  रेमडेसिवीर  नाम की यह दवा कंपनी  गिलिड साइजेज से बनाई और डॉक्टरों की एक टीम इसके क्लीनिकल ट्रायल पर नजर रख रही है इस टीम में भारतीय मूल के एक  फिजिशियन  भी शामिल है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XCNDis
डोनाल्ड ट्रम्प का दावा ,अमेरिका ने बना ली है वेक्सीन ,भारतीय फिजिशियन की देख रेख में हो रहा है ट्रायल डोनाल्ड ट्रम्प का दावा ,अमेरिका ने बना ली है वेक्सीन ,भारतीय फिजिशियन की देख रेख में हो रहा है ट्रायल Reviewed by N on June 06, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.