सुशांत सिंह की मौत के बाद उठेगा इन बड़े लोगो के चेहरे से नकाब

बॉलीवुड के उभरते अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 24 साल की उम्र में रविवार को खुदकुशी कर ली। 

Photo by Bollywood Keeda on June 16, 2020. Image may contain: 1 person, beard, hat and outdoor

सुशांत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया मगर पीछे कई सवालों को छोड़कर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ बॉलीवुड से जुड़े लोग भी सुशांत कि  खुद खुशी को लेकर अपने-अपने बातें कह रहे हैं हिंदी सिनेमा और इससे जुड़े लोगों पर कई तरह के आरोप मढ़े  जा रहे हैं आपको बता दें कि सुशांत ने अपने छोटे से करियर में कई यादगार फिल्में दी है। 

Photo by @rememberingsushantsingh on June 16, 2020. Image may contain: 5 people

अब मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर ओपन इंक्वायरी शुरू कर दी है और ऐसे बॉलीवुड के कुछ बड़े नामों से भी पूछताछ की जाएगी यही नहीं अब उन लोगों को तक  पहुंचेगी  जिनका बॉलीवुड में वर्चस्व है क्या वाकई सुशांत की मौत से बॉलीवुड पर उठे सवालों में कोई सत्य है क्या बॉलीवुड का एक काला चेहरा भी है क्या पुलिस बॉलीवुड की इस भयानक सच्चाई का पर्दाफाश कर पाएगी। 

Photo by The_mentor in Patna, India. Image may contain: 1 person, sunglasses and beard

मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री अनिल देशमुख के आदेश पर सुशांत की मौत की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है यह विशेष टीम सुशांत सिंह राजपूत कि जिन लोगों के साथ बैनर के साथ उन्होंने अब तक काम किया है उनसे भी सवाल जवाब किए जाएंगे सुशांत ने आज तक जितने भी लोगों के साथ काम किया है उनके नामों की सूची बनाई गई है। 

Photo by Sushant Singh Rajput♥️ on June 16, 2020. Image may contain: 1 person, beard

सुशांत के अब तक के कॉन्ट्रैक्ट के बारे में भी जानकारी ले रही है वहीं सुशांत के परिवार ,दोस्त ,मैनेजर उनके काम करने वालों से जानकारी लेकर पुलिस और लोगों तक पहुंचने की कोशिश में है जिनकी सुशांत से प्रोफेशनल  रिश्ता  था  जैसा कि कहा जा रहा है वहीं पुलिस आरोप लगाने वाले लोगों से बात  करके जानेगी  कि क्या उनके पास सुशांत की डिप्रेशन में जाने की कोई जानकारी है। 

Photo by memes_.addiction on June 16, 2020. Image may contain: 1 person, sitting and indoor

आरोप लग रहा है कि इंडस्ट्री के कुछ बड़े बैनर, बड़े लोग सुशांत के कैरियर में रोड़ा बन रहे थे या सुशांत को उन्होंने अकेला कर दिया था सुशांत के भाई और बिहार के बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने भी अब जांच की मांग करते हुए दोषियों को सजा देने की मांग की है इसी बात की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है पुलिस ने जांच की शुरूआत में सुशांत की नौकर और मैनेजर से इसके बाद पुलिस डॉक्टर से पूछताछ करेगी जो सुशांत की डिप्रेशन का इलाज कर रहे थे। 

Photo by All about Vegeterian Food on June 16, 2020. Image may contain: 1 person, standing

क्योंकि जिस डॉक्टर से सुशांत अपने डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे उनका बयान इस मामले में काफी  अहम साबित हो सकता है कहा जाता है कि सुशांत का एक बड़े बैनर के साथ फिल्म कॉन्ट्रैक्ट को लेकर विवाद चल रहा था इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े लोगों ने और बैनर्स  ने सुशांत को बैन कर दिया था इसके बाद से सुशांत डिप्रेशन में चले गई थी ऐसी कई सारी बातें सुशांत की मौत के साथ अब जोड़ी जा रही है। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Y9eUct
सुशांत सिंह की मौत के बाद उठेगा इन बड़े लोगो के चेहरे से नकाब सुशांत सिंह की मौत के बाद उठेगा इन बड़े लोगो के चेहरे से नकाब Reviewed by N on June 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.