चीन को सबक सिखाने के लिए सेना को मिली खुली छूट ,सरकार की तरफ से मिले ये नए अधिकार ,चीन के उड़ गए होश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस रवाना होने से पहले केंद्र सरकार ने सेनाओं को सीमा पर खुद फैसला लेने के अधिकार का तो एलान कर ही दिया साथ ही सेना को स्थानीय स्तर पर छोटी मोटी खरीद के लिए या कामों के लिए 500 करोड रुपए का आपातकालीन फंड जारी कर दिया है। 

पीएम मोदी का चीन को जवाब, हम शांति ...

इस फंड को सेना अपनी जरूरतों के हिसाब से खर्च कर सकेगी इन खर्चों के लिए सेना को सरकार से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी सरकार की ओर से कहा गया है यह 500 करोड़ खर्च हो जाने पर सेना को ऐसा ही आपातकालीन फंड आगे भी दिया जाता रहेगा सेना को यह अधिकार चीन के साथ सीमा विवाद को देखते हुए दिया गया है  ध्यान रहे चीन की चालबाजियों   को  जवाब देने के लिए भारतीय सेना का तीसरा डिवीजन एलएसी रवाना कर दिया गया है एयरफोर्स के 2 अतिरिक्त स्क्वैडर्न, अपाचे और चिनूक हेलिकॉप्टर के दस्ते भी एलएसी पर तैनात कर दिये गये हैं  भारतीय सेना को पर चीन पर हमले के आदेश की दरकार है आदेश आने के कुछ ही घंटों के भीतर भारतीय सेना चीन के सभी इलाकों को खाली कराने की योजना बना ली है जिन पर वह 1962 से  कब्जा  कर बैठा हुआ है। 

भारत-चीन सीमा विवाद: पीएम के बयान और ...

भारत की तैयारियों को देखकर चीन के होश फाख्ता हो चुके हैं चीनी आर्मी कमांडर शी जिनपिंग ने भी शिनजियांग थियेटर कमाण्ड से  एलएसी के लिए रिजर्व  फ़ोर्स को एलएसी  की ओर कूच करने के आदेश दे दिए हैं  चीन की  चाल है कि वह भारतीय सेना को जमीन लड़ाई में उलझाझकर पर रखें इसके जवाब में भारत ने हवाई हमलों से चीन की कमर तोड़ने का व्यूह रचा है भारतीय वायुसेना की ताकत देकर शी जिनपिंग ने अपने  अपने कोर कमांडर और कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष नेताओं से विचार-विमर्श किया है रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन की हर हरकत का जवाब देने के लिए सेना तैयार है। 

Clash Between Indian And Chinese Soldiers In Naku La Sector Of ...

 सेना प्रमुखों से चीन की हर हरकत पर पैनी नजर रखने को कहा गया है राजनाथ सिंह ने सैन्य शीर्ष सैन्य अधिकारियों को जमीनी सीमा, हवाई क्षेत्र और रणनीतिक समुद्री मार्गों में चीन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि चीन की सेना कोई दुसाहस  करती है तो इसका जवाब दिया जाना चाहिए। 

China provoked India again and army approaching near Demchok in ...

 गलवान घाटी में मन की नहीं कर पाने के बाद चीन बौखला गया है अब उसने  पेंगोंग  झील के 8 किलोमीटर इलाके को ब्लॉक किया है ऐसे में एक्सपर्ट्स को आशंका है कि अगला विवाद से पेंगोंग झील  पर ही हो सकता है यहां पांच और 6 मई को सेनाओं के बीच झड़प हो चुकी है लेकिन इस बार ऐसा हुआ तो धक्का मुक्की ,पत्थरबाजों ,डंडो तक सीमित रहना मुश्किल है। 

चीन ने लद्दाख में चली 'करगिल' चाल ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2V3PR91
चीन को सबक सिखाने के लिए सेना को मिली खुली छूट ,सरकार की तरफ से मिले ये नए अधिकार ,चीन के उड़ गए होश चीन को सबक सिखाने के लिए सेना को मिली खुली छूट ,सरकार की तरफ से मिले ये नए अधिकार ,चीन के उड़ गए होश Reviewed by N on June 22, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.