कोरोना वायरस महामारी मध्य सितंबर के आसपास भारत में खत्म हो सकती है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के दो जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने यह दावा किया है उन्होंने इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए गणितीय प्रारूप पर आधारित विश्लेषण का सहारा लिया है विश्लेषण से यह प्रतीत होता है कि जब कोरोना संक्रमण 100% पर पहुंच जाएगा तो यह महामारी खत्म हो जाएगी यह विश्लेषण सृजन ऑनलाइन जनरल एपिडेमियोलॉजी इंटरनेशनल में प्रकाशित हुआ है यह अध्ययन स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय में उपनिदेशक डॉ अनिल कुमार और डीजीएचएस में उप सहायक निदेशक रुपौली रॉय ने किया है।
उन्होंने इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए बेली के गणितीय प्रारूप का इस्तेमाल किया है यह गणितीय प्रारूप किसी महामारी के पूर्ण आकार के वितरण पर विचार करता है जिसमें संक्रमण और इससे उबरना दोनों ही शामिल है यह प्रारूप निरंतर प्रकार के रूप में प्रयुक्त किया गया है जिसके संक्रमित व्यक्ति संक्रमण के स्रोत तब तक बने रहेंगे जब तक कि वे इस चक्र से संक्रमण से मुक्त नहीं हो जाते या उनकी मौत नहीं हो जाती।
साथ ही कुल संक्रमण दर और रोग से उबरने की कुल दर के बीच संबंध के नतीजे हासिल करने का भी विश्लेषण किया गया दस्तावेज के मुताबिक भारत में वास्तविक रूप से महामारी 2 मार्च से शुरू हुई थी और तब से कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते चले गए विश्लेषण के लिए विशेषज्ञों ने भारत में कोवीड 19 के लिए आंकड़े वर्ल्ड मीटर्स डॉट इंफो से 1 मार्च से 19 मार्च तक दर्ज किए गए मामलों संक्रमण मुक्त हो चुके मामलों और मौत से जुड़े आंकड़े किए अध्ययन दस्तावेज के मुताबिक बैलिज रिलेटिव रिमूवल रेट कोवीड 19 के सांख्यिकीय विश्लेषण के भारत में सांख्यिकीय विश्लेषण से प्रदर्शित हुआ है कि मध्य सितंबर के बीच लीनियर लाइन 100 पर पहुंच रहा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XErb8z
भारत के लिए आयी खुशखबरी ,विशेषज्ञों ने सितम्बर तो कोरोना का खात्मा होने का किया दावा
Reviewed by N
on
June 07, 2020
Rating:
No comments: