इन दो तश्वीरो में देख कर पता लगाए की कोई जीव नजर आ रहा है या नहीं

प्रकृति के बारे में इंसान को भी काफी कम जानकारी है एक दावे की मानें तो धरती और पानी में ऐसे कई जीव है जिन्हें अभी तक खोजा भी नहीं गया है।

सिर्फ मेडागास्कर में पाई जाती है ये छिपकली

हमारे आस-पास बहुत ऐसे जीव जंतु है जो अपने शिकार करने की काबिलियत से हमको को हैरान कर देते हैं और इनमें से कई तो अपने आसपास के वातावरण में इतना घुलमिल जाते हैं कि आपके सामने होते भी आसानी से नजर नहीं आते।

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही है  जिन्हे  पहचानना  काफी मुश्किल है वरिष्ठ भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर पोस्ट की है जिसमें  सबको  हैरानी में डाल दिया रमेश पांडे ने फोटो को शेयर करते कैप्शन में लिखा है फोटो में छिपकली है उसका पता लगाएं वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि बहुत सारी सूखी पत्तियां नजर आ रही है गौर से देखने पर आपको इसमें अजीब सा नजर आएगा सूखी पत्तियों के  शैटेनिक लीफ-टेल्ड गेको छिपकली बैठी है लेकिन आप पहली नजर में सूखी पत्तियों से अधिक कुछ और नहीं लगती।

क्या आप बता सकते हैं इस तस्वीर में कहां है बिल्ली?

वहीं दूसरी तस्वीर वायरल हो रही है उसको भी वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर पर शेयर किया था इस फोटो को उन्होंने एक पहेली के तौर पर पोस्ट किया और इंटरनेट यूजर से तस्वीर में छिपी एक फ़िशिंग  कैट को ढूंढने का चैलेंज दिया पहली नजर में तस्वीर को देखकर कई लोग कंफ्यूज हो गए हालांकि कई लोगों ने इसका जवाब तो दिया क्या आपको भी नजर आ रही है।

वातावरण में ढलने की लाजवाब काबिलियत

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Xtn1Av
इन दो तश्वीरो में देख कर पता लगाए की कोई जीव नजर आ रहा है या नहीं इन दो तश्वीरो में देख कर पता लगाए की कोई जीव नजर आ रहा है या नहीं Reviewed by N on June 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.