मानसून में कैसा होगा कोरोना का हाल ,यहां एक्पर्ट्स ने बताये सुझाव

कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस के संक्रमण मरीजों की संख्या 300000 के आंकड़े को पार करने वाली है। 

https://www.patrika.com/bassi-news/lockdown-this-agricultural ...

ऐसे में मानसून की दस्तक ने लोगों में कोरोना संक्रमण के बढ़ने का डर और बढ़ा दिया है मौसम की  जानकारों  का कहना है कि देश में मानसून लगभग आ चुका है केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है और अब समय के साथ उत्तर की ओर बढ़ चुका है मानसून की दस्तक के साथ ही डेंगू ,मलेरिया, चिकनगुनिया से लेकर वायरल बुखार जैसी कई बीमारियों का खतरा बढ़ गया है कि वायरल और कोरोना   के लक्षणों से ज्यादा फर्क नहीं होता लिहाजा कोरोना की संख्या में और तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। 

Corona virus risk may increase during rainy season, know the ...

मानसून के चलते लोगों में करना को लेकर जिस तरह से बना हुआ है उससे जुड़े हुए कुछ सवालों के जवाब हम आपको  दे रहे है  हैं  

Weather Update: Thunderstorm with light rain will occur in delhi ...

1 क्या बारिश होने के साथ ही कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा :इसका जवाब है की  बारिश का कोई भी असर कोरोना वायरस पर नहीं होता यहां पर समझने वाली बात है कि कोरोना वायरस हवा में नहीं है कोरोना से बचना है तो इसका एक ही इलाज है कि बार-बार हाथ  धोने की आदत डालने  और सफाई पर ध्यान देना। 

monsoon will be normal in this season, economy will get help to ...

 2 मानसून में किस तरह की बातों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है :मानसून में कोरोना वायरस का संक्रमण और बढ़ सकता है ऐसे में कोशिश करें कि घर में चप्पल और बहार की अलग अलग रखे कही जाते हैं तो उसे घर के बाहर ही उतार दें और समय-समय पर फर्श को साफ करें दरवाजे और खिड़कियों को खुली रखें।

Weather Of Uttarakhand Also With Coronavirus, Rain Continue For ... 

  3 क्या मानसून में  एसी  बस है या  और ट्रेन में सफर करना चाहिए: बारिश के मौसम में एसी  से  से  बचना अच्छा होता है अगर या बस या ट्रेन में कोई भी संक्रमित मरीज मौजूद है तो उसे  कोरोना  का खतरा बढ़ सकता है अगर  नॉन एसी बस या ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो संक्रमण के चांस वहां पर भी है लेकिन ऐसी से काफी कम। 

बारिश News in Hindi, बारिश की लेटेस्ट ...

4 मानसून में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए :मानसून में बैक्टीरिया से लड़ने के लिए इंडिगो बढ़ाने की जरूरत है ऐसे में आप फल खाएं जिनमें विटामिन ए बी सी डी आयरन और जिंक को इसके साथ खाने में अचार नींबू गाजर संतरा अनार अखरोट बादाम मूंगफली लहसुन और पालक शामिल करें। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hk8ZJh
मानसून में कैसा होगा कोरोना का हाल ,यहां एक्पर्ट्स ने बताये सुझाव मानसून में कैसा होगा कोरोना का हाल ,यहां एक्पर्ट्स ने बताये सुझाव Reviewed by N on June 12, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.