क्या आँखों के जरिये भी फेल सकता है कोरोना का संक्रमण और फैलता है तो क्या है इसके बचाव के उपाय ,यहां जाने एक्सपर्ट्स की राय

कोरोना संक्रमण मुँह और नाक के जरिए फैलता है यह बात तो सभी को पता है। 

कोरोना वायरस: क्या मास्क आपको ...

लेकिन क्या आपको पता है कि  कोरोना  संक्रमण आंखों से भी फैल सकता है आपको पता होना चाहिए कि कोरोना वायरस का संक्रमण आंखों के जरिए भी फैलता है यह वायरस आंखों के जरिए शरीर में दो तरह से फैलता है पहला यह कि अगर कोई व्यक्ति संक्रमित मरीज  संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आता है और अपने हाथों से आंखों को छूता है या  भींचता  है तो उसे  वायरस आंखों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर सकता है। 

Coronavirus Survivors Shares 12 Signs And Symptoms Of The Disease

दूसरा आंखों में आंसुओं के जरिए भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के शरीर से स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर सकता है इसलिए डॉक्टर बार बार हाथ धोने की सलाह देते हैं अमेरिकन एकेडमी ऑफ  ओफ्थेल्मोलजी  का कहना है कि आंखों के जरिए फैलने वाला संक्रमण को रोका जा सकता है इस संक्रमण को रोकने के लिए गूगल और  ग्लास  लगा सकते हैं अमेरिकी हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना कि कोरोना पेशेंट्स की देखभाल के दौरान डॉक्टर और नर्स   और परिजनों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए गोगल  का उपयोग करना चाहिए। 

Coronavirus: Homeopathy has effective treatment many people saved ...

इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और हैंडवाश  का ध्यान रखना जरूरी है बिना हाथ  धुले अपने चेहरे और आंखों को  ना छुए कोरोना  संक्रमण फैलने की बात  कई  लोगों के मन में यह सवाल भी आता होगा की कानो के जरिए  कोरोना आ सकता है इस पर यूएस स्थिति सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की मानें तो कानों के जरिए कोरोना संक्रमण शरीर में फैलना अभी साबित नहीं हो पाया है इसकी संभावना काफी कम है। 

गर्मी में आंखें क्यों हो जाती हैं ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dF1x9q
क्या आँखों के जरिये भी फेल सकता है कोरोना का संक्रमण और फैलता है तो क्या है इसके बचाव के उपाय ,यहां जाने एक्सपर्ट्स की राय क्या आँखों के जरिये भी फेल सकता है कोरोना का संक्रमण और फैलता है तो क्या है इसके बचाव के उपाय ,यहां जाने एक्सपर्ट्स की राय Reviewed by N on June 06, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.