प्यार करने वाला इंसान किस को अच्छा नहीं लगता ।
लेकिन वो हमारी जिंदगी को कंट्रोल करने लगता है तो हमे उनका प्यार बंधन लगने लगता है लड़कियों को लेकर यही रहता है कि कोई भी लड़का अगर उन पर हद से ज्यादा हक जमाने लगते हैं तो उन लड़कों से दूर भागने लगती है आज हम आपको बताते है की बॉयफ्रेंड की बातों से परेशान होती है।
1 हद से ज्यादा सुरक्षात्मक :ऐसे पुरुष आपको किसी भी जगह अकेला नहीं छोड़ेंगे भले ही दोस्तों के साथ पार्टी हो या कोई भी घरेलू सभा हो रही है बेहद सतर्क रहेंगे कि आपसे फलाना पार्टी में क्या ड्रेस पहनी है वहां पर आपका व्यवहार कैसा है या फिर दोस्तों के साथ किस विषय पर बात कर रही है।
2 आपके दोस्त नहीं पसंद है उसे: अगर वो आपसे हद से ज्यादा प्यार करने वाला पुरुष ढूंढ लिया है तो समझ जाए की आप बिल्कुल भी सोशल पसंद इंसान नहीं बन पाएंगे अगर आप अपने दोस्तों के साथ घूमने चली गई तो वः आपको भला बुरा कहे बगैर आपको नहीं छोड़ेंगे।
3 हद से ज्यादा फोन कॉल :अगर आप ऑफिस जाती है तो समझ लीजिए कि वहां पर आपका काम तो करना दूभर हो जाएगा कहां हो, किसके साथ, तुमने क्या पहना है ,खाना खाया है या नहीं इस तरह के बेतुके सवाल आपका पीछा नहीं छोड़ेंगे आपका केयरिंग बॉयफ्रेंड आपको हर 10 मिनट बाद कॉल करके दिनभर की लेकिन आपको परेशान कर देगा।
4 ईर्ष्या करने वाला :अधिकार जमाने वाले पुरुषों को आपके करीबी मित्र और परिवार के लोगों से जलन होती है वह आपसे पूछेंगे क्या आप उनके साथ क्यों थी और उनसे किस बारे में बात कर रही थी अगर मैं आपके उत्तर से संतुष्ट नहीं हुए तो आपको भला-बुरा बोलेंगे और बाद में दिखाएंगे कि उन्हें उन्हें आपके दोस्तों से ईर्ष्या नहीं है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Ap0X19
ज्यादा केयर करने वाले लड़के आखिर क्यों नहीं आते लड़कियों को पसंद ?
Reviewed by N
on
June 10, 2020
Rating:
No comments: