इमरान को कुर्सी पर बिठाने के लिए पाकिस्तानी सेना पर आ गयी आफत

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी की कुर्सी पर संकट के काले बादल मंडराने लगे। 

इमरान बोले- आत्मघाती है परमाणु ...

इस संकट के लिए कोई और नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान की सेना जिम्मेदार है जिसने उन्हें कुर्सी पर बैठाया था कोरोना वायरस को संकट को सही से नहीं संभालने को लेकर विपक्ष के निशाने पर चल रहे इमरान खान को लेकर अब सेना पर दबाव बढ़ता जा रहा है। 

pakistan main bade chaatr andolan kii taiyaari, hili imran khan ...

खबरों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण  को ठीक ढंग से नहीं संभालने और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को समय से पहले वापस लेने के  इमरान  खान के बाद इस फैसले से पाकिस्तान इस महामारी का गढ़ बनता जा रहा है पाकिस्तान में  जून  की  शुरुआत में 100000 मामले थे और इस महीने में तीन लाख जुलाई के अंत तक 1000000 मामले पहुंचने का अनुमान है। 

इमरान ख़ान ने तनाव के बीच जनरल बाजवा ...

पूरे देश में सेना को तैनात किया गया है इमरान खान के स्मार्ट लॉक डाउन को लेकर भारत पर तंज कसा था वही उनके लिए गले की फांस बनता जा रहा है पाकिस्तान के 20 शहरों में कोरोना की वजह से सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली तबाही की कगार पर पहुंच गई है और उनकी जांच प्रयोगशाला  नमूनों से भरी हुई है। 

Pakistan military has secretly reached out to India for talks

 डॉक्टरों को डर है कि मानसून आने के बाद कोरोना अपने चरम पर पहुंचेगा माना जा रहा है कि उसी समय पाकिस्तान में टिड्डियो  भी हमला होने वाला है  इससे  पाकिस्तान में खाने का संकट पैदा हो सकता है विश्लेषकों का मानना है कि  इससे  पाकिस्तान की जनता में विद्रोह पैदा हो सकता है पूरे संकट को लेकर विपक्ष के निशाने पर प्रधानमंत्री इमरान खान आ गए हैं। 

İmran Khan | इमरान को मोदी के शपथ में ...

इमरान  के बुरी तरह  घिरने  के बाद अब सेना भी जनता के निशाने पर आ रही है क्योंकि  सेना  ने ही   इमरान को कुर्सी पर बैठाया था इसलिए  अंतिम  जिम्मेदारी सेना पर आ रही है वहीं बुधवार को इमरान को समर्थन देने वाले अख्तर मंगल ने अपना समर्थन वापस ले लिया है मंगल बलूचिस्तान के पूर्व सीएम रह चुके हैं मंगल ने कहा कि खान कहते तो हैं कि वह सरकार चला रहे हैं लेकिन अभी तक उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है। 

PAK की अक्ल ठिकाने आई, कश्मीर मसला ICJ न ...

हालाँकि इमरान की नाकामियों के बाद सेना उन्हें बचने में  लगी हुयी है  लेकिन अब उनको बचाने के चक्कर में सेना खुद फंसती नजर आ रही है कोरोना को संभालने में अगर सरकार सफल नहीं रहती है तो सेना की साख पर बट्टा लग जाएगा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YWKJ7y
इमरान को कुर्सी पर बिठाने के लिए पाकिस्तानी सेना पर आ गयी आफत इमरान को कुर्सी पर बिठाने के लिए पाकिस्तानी सेना पर आ गयी आफत Reviewed by N on June 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.