बीते कुछ दिनों से लद्दाख में चीन से लगती सीमा पर जारी तनाव फ़िलहाल खत्म होता दिखाई दे रहा है।
चीन के जवान करीब ढाई किलो मीटर पीछे चले गए हैं रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बक्शी इसे भारत की बड़ी जीत मानते हैं उनका मानना है कि भारत ने इस बार चीन को करारा जवाब दिया है और यही वजह है कि बिना एक भी गोली चलाये चीन चुपचाप पीछे चला गया हालांकि वे यह भी मानते हैं कि चीन ने इस बार गांवलान में जो हिमाकत की है वह पहली बार से ज्यादा और खतरनाक थी।
उसने यहां वही हरकत की है जो कारगिल में कभी पाकिस्तान ने की थी इसकी वजह से 3 महीने तक युद्ध चला था एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए मेजर जनरल बक्शी ने कहा कि भारत ने इस बार चीन को जबरदस्त टक्कर दी और जहां जहां पर उन्होंने घुसपैठ की थी वहां पर उसी संख्या में जवानों को भेजा इसका नतीजा यह हुआ कि चीन को पीछे हटना पड़ा उन्होंने कहा कि चीन ने पहले कभी यह नहीं सोचा था कि भारत इस कार्रवाई को अंजाम दे सकता है।
लेकिन इस बार भारत की सही रणनीति ने चीन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया इसके अलावा भारत की यह एक बड़ी जीत यह भी हुई चीन ने माना कि भारतीय सीमा के अंदर कितने किलोमीटर दाखिल हुआ था राजनीतिक और सामरिक दृष्टि से बेहद अहम मायने हैं।
बख्शी का कहना था कि लद्दाख से लगती सीमा दरअसल लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल है यहां पर चीन पहले भी इस तरह की हिमाकत करता रहा है और फिर वापस भी जाता रहा है इसलिए कई वर्षों के दौरान भारत ने सीमा विवाद को सुलझाने की कोशिश की है लेकिन चीन इस को बनाए रखना चाहता है उसका मकसद यह है कि वह जब भी उसको अंतरराष्ट्रीय मंच पर किसी मुद्दे पर दबाव झेलना पड़े तो वह भारत की सीमा से लगते इलाकों में विवाद पैदा कर दी जिससे पूरी मीडिया का ध्यान उससे हटकर सीमा विवाद पर लग जाए।
वह मानते हैं कि चीन की पहले से यही नीति रही है भारत ने कई बार चीन से विवाद सुलझाने के लिए नक्शों का आदान प्रदान करने की मांग की है लेकिन चीन ने कभी भी इस पर कोई तवज्जो नहीं दी है बख्शी का कहना है कि इस चीन इस विवाद को ज्यादा तूल नहीं दे सकता था क्योंकि उसका ध्यान पूर्वी क्षेत्र पर लगा हुआ है चीन दक्षिण चीन सागर और ताइवान के साथ लगातार विवाद बना हुआ है वह नहीं चाहता कि लद्दाख के विवाद को लंबा खींच कर वह किसी तरह की मुसीबत में पड़ जाए वहीं भारत ने इस बार जो कार्रवाई की उसके बारे में उसने पहले नहीं सोचा था यह भारत की बड़ी जीत है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3haY1Wx
बिना कोई हथियार उठाये भारत ने सीखा दिया चीन को कड़ा सबक
Reviewed by N
on
June 11, 2020
Rating:
No comments: