सुशांत सिंह के डॉक्टर ने खोले एक्टर की लव लाइफ को लेके कई राज ,अभी भी याद करते थे वो अपनी इस एक्स गर्लफ्रेंड को

सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या क्यों की किसी एक सवाल के साथ हजारों सवाल लोगों के जेहन में चल रहे हैं। 

Photo by Sushantsinghrajput❤ on June 19, 2020. Image may contain: 1 person, closeup

काम की कमी ,अखिल अंकिता लोखंडे के साथ ब्रेकअप, फिल्म इंडस्ट्री की टेंशन, प्रोडक्शन के साथ मतभेद   रिया के साथ टेंशन, प्रोडक्शन हाउसेस का बॉय कट करना जैसे कई और सवाल है  जो  सभी के दिमाग में चल रहा है कहा जा रहा है कि सुशांत पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे जिसके लिए वह डॉक्टर से मिल भी रहे थे हाल ही में उनके साइकेट्रिस्ट से पुलिस ने पूछताछ की जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए हैं। 

Photo by India Forums Bollywood on June 19, 2020. Image may contain: 3 people, indoor

सुशांत सिंह राजपूत केनिधन के बाद यह बात सामने आई है कि पिछले 6 महीने से डिप्रेशन में थे  इसके लिए डॉक्टर से परामर्श  के लिए मिल रहे थे  पुलिस को उनके घर से डॉक्टर के फाइल भी बरामद हुई थी पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए उनके डॉक्टर से बातचीत कर उनका बयान दर्ज किया है सुशांत के डॉक्टर ने इस मामले में कई खुलासे किए हैं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 6 महीने से सुशांत उनके संपर्क में थी उन्होंने बताया कि वह पिछले 1 साल से डिप्रेशन में है डॉक्टर ने पुलिस को जो बयान दिया है उसमें उन्होंने उनकी लव लाइफ के बारे में कई बातें शेयर की है। 

Photo by Book Dream Boy on June 19, 2020. Image may contain: 2 people, closeup

उन्होंने बताया कि एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ब्रेकअप के बाद  कुछ  दिन तो सब ठीक था लेकिन उसके बाद उनकी लव लाइफ ठीक नहीं रही अंकिता के बाद कृति सेनन की जिंदगी में आई लेकिन रिलेशनशिप ज्यादा नहीं चला सुशांत  ने  बताया कि उन्हें रात को नींद नहीं आती मन में अजीब अजीब ख्याल आते थे  कुछ असफल रिश्तो  ने उन्हें एहसास दिलाया कि अंकिता से ज्यादा उन्हें कोई पसंद नहीं करता डॉक्टर ने बताया कि सुशांत  बायपोलर  थे एक चीज को अलग अलग तरीके से सोचते थे। 

Ankita Lokhande devastated by Sushant Singh Rajput's death, says ...

रिया चक्रवर्ती का जिक्र भी सुशांत ने डॉक्टर से किया था सुशांत ने उन्हें बताया कि एक करीबी दोस्त के माध्यम से रिया चक्रवर्ती से मिले लिया तब एक फीमेल फ्रेंड के साथ वर्सोवा में में रहती थी कुछ दिनों बाद सुशांत रिया को अपने घर ले आए रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर ने आगे बताया कि जब एक्टर  ने रिया के साथ अपने रिश्ते के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था  तो  रिया  ने सुशांत के साथ झगड़ा किया और उन्हें पोस्ट हटाने के लिए मजबूर किया था। 

Sushant Ankita relationship | Sushant Singh Rajput was 'indebted ...

डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि सुशांत अंकिता की कमी महसूस करते थे और उन्हें याद करते थे सुशांत ने बताया कि उन्हें एहसास हो गया था अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप करके उन्होंने गलती कर दी है पिछले 6 महीने में वो डॉक्टर  3 बार मिले हैं लोकडाउन से पहले उन्होंने डॉक्टर से मिलने के लिए समय लिया था लेकिन फिर लोकडाउन हो गया जिसके  बाद  उनकी  मुलाकात डॉक्टर से नहीं हो सकी। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37JirSd
सुशांत सिंह के डॉक्टर ने खोले एक्टर की लव लाइफ को लेके कई राज ,अभी भी याद करते थे वो अपनी इस एक्स गर्लफ्रेंड को सुशांत सिंह के डॉक्टर ने खोले एक्टर की लव लाइफ को लेके कई राज ,अभी भी याद करते थे वो अपनी इस एक्स गर्लफ्रेंड को Reviewed by N on June 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.